अयोध्या में नजूल की भूमि पर धड़ल्ले से हो रहा कब्जा प्रशासन मौन
अयोध्या धाम l अयोध्या धाम में नजूल की भूमि पर अवैध तरीके से कब्जा करने की होड़ सी लगी हुई है l जहाँ भी नजूल की खाली भूमि मौजूद है वहां पर या तो प्रधानमंत्री आवास बनाकर, होम स्टे, होटल बनाकर कब्जा किया जा रहा है l
अयोध्या में नजूल की भूमि पर धड़ल्ले से हो रहा कब्जा प्रशासन मौन
अयोध्या धाम l अयोध्या धाम में नजूल की भूमि पर अवैध तरीके से कब्जा करने की होड़ सी लगी हुई है l जहाँ भी नजूल की खाली भूमि मौजूद है वहां पर या तो प्रधानमंत्री आवास बनाकर, होम स्टे, होटल बनाकर कब्जा किया जा रहा है l अयोध्या का नजूल विभाग अभी गहरी नींद में सो रहा है जब पूरी तरह से नजूल की भूमि पर अतिक्रमण हो जायेगा तब विभाग के आला अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध ध्वस्तिकरण का कार्यक्रम चलाया जायेगा l
अयोध्या में निम्न स्थानों पर अवैध तरीके से नजूल भूमि टेढ़ी बाजार स्थित प्रधानमंत्री आवास के उत्तर एवं पश्चिम , मुराई टोला , चक्रतीर्थ घाट , पंचकोसी परिक्रमा मार्ग, कंधरापुर , गोड़ियाना , राजघाट , मीरपुर, बुलंदी कटरा , अशर्फी भवन , धोबियाना , मणिपर्वत बाग , विजेशी आदि स्थानों पर धड़ले से नजूल की भूमि पर अवैध कब्जे की होड़ मची है l उत्तर प्रदेश सरकार नए-नए कानून बनाकर सरकारी जमीनों से अवैध कब्जे मुक्त करा रही हैं लेकिन वह स्थानीय प्रशासन एवं नजूल विभाग के विभागीय कर्मचारियों की कृपा पर भू माफिया प्रॉपर्टी डीलर धड़ल्ले से नजूल जमीन बेचकर उसी पर अवैथ कब्जा करवा रहे हैं l कही - कही तो अयोध्या के संत महंत छोटी सी प्रतिमा रख कर नजूल की भूमि पर कब्जा किया जा रहा है l
नजूल की जमीनों पर कब्जा करने वाले लोगों को नजूल अमीन और नजूल नायब द्वारा कभी अपने ही विभाग की जमीनों की देख - रेख करने ही नहीं जाते जिससे कब्जा करने वाले लोगों के अंदर विभाग का कोई भय भी नही रहता l
नजूल विभाग द्वारा जमीनों को लीज पर देने और लीज खत्म होने या कुछ विवाद होने पर जमीन का कब्जा सरकार ले लेगी l नजूल की जमीन का पूरा मालिकाना हक किसी व्यक्ति या संस्था को नहीं दिया जाता है l नजूल की जमीन का इस्तेमाल सिर्फ सार्वजनिक उपयोग के लिए लिए ही किया जाएगा l
अगर नियमों का उल्लंघन नहीं किया गया है तो 30 साल के लिए अपनी लीज का रिन्यूअल करवा सकते l प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी के नरेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि अब तक अयोध्या में जितना विकास के नाम पर पैसा खर्च किया जा रहा है वह अब दिखने लगा है किन्तु सरकारी नजूल के अधिकारियों द्वारा नजूल की भूमि पर कब्जा कराया जा रहा है l उसको जनपद के उच्चाधिकारियो के साथ माननीय मुख्यमंत्री और प्रधानमन्त्री को भी अवगत कराया जायेगा l अयोध्या का विकास माननीय मुख्यमंत्री और प्रधानमन्त्री जी का ड्रीम प्रोजेक्ट है उसमे किसी भी दोषी को बक्सेगे नही l
अयोध्या में लगातार हो रहे नजूल की भूमि पर कब्जा होने के बारे में नजूल नायब से फोन पर जानकारी लेने के लिए बात की गई तो उन्होंने कहा कि हम लोगों के पास शिकायत होने पर कार्यवाही की जाती हैं l