श्रीराधा कृष्ण प्रेम संस्थान ने किया प्रख्यात साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी का सम्मान

न्दावन।छटीकरा रोड़ स्थित यशोदानंद धाम में श्रीराधा कृष्ण प्रेम संस्थान के द्वारा ठाकुर श्रीराधा माधव भगवान की कृपा एवं निकुंजवासी भक्तिमती पद्मा बाई बुआजी की पावन स्मृति में चल रहे ग्यारहवें सप्त दिवसीय ब्रज चौरासी कोस दर्शन यात्रा महोत्सव

श्रीराधा कृष्ण प्रेम संस्थान ने किया प्रख्यात साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी का सम्मान

वृन्दावन।छटीकरा रोड़ स्थित यशोदानंद धाम में श्रीराधा कृष्ण प्रेम संस्थान के द्वारा ठाकुर श्रीराधा माधव भगवान की कृपा एवं निकुंजवासी भक्तिमती पद्मा बाई बुआजी की पावन स्मृति में चल रहे ग्यारहवें सप्त दिवसीय ब्रज चौरासी कोस दर्शन यात्रा महोत्सव में ब्रज साहित्य सेवा मंडल के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी को उनके द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर किए गए उत्कृष्ट आध्यात्मिक लेखन के लिए सम्मानित किया गया।उन्हें यह सम्मान महोत्सव के संयोजक व प्रख्यात भागवताचार्य विपिन बापू महाराज ने ठाकुरजी का चित्रपट, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, पटुका-प्रसादी-माला, मिष्ठान व नगद धनराशि आदि भेंट करके प्रदान किया।


भागवताचार्य विपिन बापू महाराज ने कहा कि वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी के साहित्य व पत्रकारिता के क्षेत्र में अनेकों कीर्तिमान हैं। उनके उत्कृष्ट आध्यात्मिक लेखन के द्वारा देश व समाज अत्यधिक लाभान्वित हुआ है और हो रहा है। हमारी समिति उनका सम्मान कर स्वयं को गौरांवित महसूस कर रही है। 


इस अवसर पर संत रासबिहारी दास महाराज, रासाचार्य स्वामी रामशरण शर्मा, युवा साहित्यकार डॉ. राधाकांत शर्मा, स्वामी प्रेम शरण शर्मा,श्रीमती प्रभा-सुरेन्द्र गोयल(बड़ौदा), श्रीमती किरण-अमित बिंदल (थानखमरिया), श्रीमती ममता-विनोद शर्मा (वृन्दावन), श्रीमती तृप्ता डालमिया (लुधियाना), श्रीमती विजय-कृष्णराव सूद, श्रीमती उर्मिला-मदन लाल सिंघल (काठमांडू), श्रीमती नीता देवी सिंघल, श्रीमती पूर्णिमा देवी दासी (वृन्दावन), श्रीमती प्रेम सुधा भदौरिया, श्रीमती पूजा शर्मा (कोलकाता), श्रीमती अनिता भरतिया, श्रीमती गीता भरतिया, श्रीमती रेणुका-मनमोहन अग्रवाल (वाराणसी), श्रीमती सब्बू-सचिन अवस्थी (फर्रुखाबाद),  श्रीमती शारदा देवी-गोविन्द राम सरिया (विराटनगर), श्रीमती गोरज देवी-पुरुषोत्तम लाल सर्राबगी (सिलीगुड़ी), श्रीमती पार्वती देवी अग्रवाल (सिक्किम),श्रीमती ऊषा रानी सूद, श्रीमती शशि सूद (जालंधर), श्रीमती रजिंद्र सूद (अंबाला), श्रीमती राजरानी सूद आदि के अलावा तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

महोत्सव का समापन संत, ब्रजवासी, वैष्णव सेवा एवं वृहद भंडारे के साथ हुआ।जिसके अंतर्गत सैकड़ों लोगों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया।