बहराइच प्रेमिका ने शादी का बनाया दबाव तो प्रेमी ने हत्या कर धड़ से अलग कर दिया था सिर
बहराइच जिले के कोतवाली नानपारा क्षेत्र में जगन्नाथपुर गांव में नहर किनारे अज्ञात महिला की सिर कटी लाश का का खुलासा पुलिस ने कर दिया है।

बहराइच प्रेमिका ने शादी का बनाया दबाव तो प्रेमी ने हत्या कर धड़ से अलग कर दिया था सिर
बहराइच जिले के कोतवाली नानपारा क्षेत्र में जगन्नाथपुर गांव में नहर किनारे अज्ञात महिला की सिर कटी लाश का का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। शादी का दबाव बनाने पर प्रेमी ने ही शादीशुदा प्रेमिका की गला काटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद भी शव को अलग और सिर दो किलोमीटर फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपी प्रेमी को मथुरा पुल के निकट से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर थाना क्षेत्र के चमरपुरवा गांव निवासी अमीना (26) का शव जिले के कोतवाली नानपारा क्षेत्र के ग्राम जगन्नाथपुर में नहर के निकट जंगल में मिला था। महिला की पहचान शुक्रवार रात को उसकी सास ने की थी। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह के निर्देशन में हत्या के खुलासे के लिए कोतवाली, एसओजी और सर्विलांस टीम को घटना के खुलासे के लिए लगाया गया।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान श्रावस्ती जिले के हरत्तनगर गिरंट थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव निवासी आसिफ रजा उर्फ फैजान पुत्र मुजफ्फर अली का लोकेशन मौके पर मिला। साथ ही उसके रविवार को नेपाल भागने की सूचना मिली। जिस पर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह और एसओजी प्रभारी दिवाकर तिवारी की टीम ने मथुरा पुल के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में उसने बताया कि वह मृतक युवती से प्यार करता था। नवाबगंज में मृतका अपने पिता के मकान में अक्सर रहती थी। वहीं पर वह बाइक रिपेयरिंग का काम करता है। लेकिन युवती ने उससे शादी का दबाव बनाया। जिस पर वह बाइक से लेकर उसे नहर के निकट जंगल में ले गया। इसके बाद उसकी गला काटकर हत्या कर दी। फिर सिर को दो किलोमीटर दूर फेंक दिया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदुम्न सिंह ने बताया कि कटा सिर बरामद किया गया। इसके बाद नवाबगंज आवास से कपड़ा, बाइक और हत्या में प्रयुक्त बोगदा बरामद किया गया। बाइक से बैठा कर आरोपी युवती को घटना स्थल ले गया था। बाइक और अन्य सामान को सीज कर दिया गया है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
सालार मूवी देख की हत्या
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि अभियुक्त आसिफ रजा उर्फ फैजान और युवती एक दूसरे से प्यार करते थे। लेकिन प्रेमिका द्वारा शादी का दबाव बनाया गया। जिस पर उसने हत्या की ठान ली। सालार मूवी देखने के बाद छह मार्च को घर से ले गया और खुद के बनाए बोगदे से गर्दन काटकर हत्या कर दी।