ईद और होली को लेकर स्याना में सुरक्षा कड़ी
बुलंदशहर : स्याना में पुलिस प्रशासन ने आगामी त्योहारों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। एसपी सिटी शंकर प्रसाद के नेतृत्व में रविवार को भारी पुलिस बल ने फ्लैग मार्च निकाला।

ईद और होली को लेकर स्याना में सुरक्षा कड़ी
बुलंदशहर : स्याना में पुलिस प्रशासन ने आगामी त्योहारों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। एसपी सिटी शंकर प्रसाद के नेतृत्व में रविवार को भारी पुलिस बल ने फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस टीम ने स्याना नगर, खानपुर थाना क्षेत्र,व स्याना के नयाबांस गांव और थ क्षेत्र का दौरा किया। मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पैदल गस्त किया ।
एसपी सिटी ने कहा कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में पुलिस बल ने आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने नागरिकों से किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने का आग्रह किया है।
शंकर प्रसाद ने चेतावनी दी कि माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने लोगों से अफवाह फैलाने वालों की सूचना तुरंत पुलिस को देने को कहा है।फ्लैग मार्च में स्याना कोतवाली प्रभारी यगदत्त शर्मा, खानपुर थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह और बीबी नगर थाना प्रभारी संजेश कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था।
एसपी सिटी ने बताया कि अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं और पुलिस टीमों की तैनाती कर दी गई है।