Saibar thago ने निकाला ठगी का न्या तरीका पिता को फोन कर बोलते हैं आपका बेटा rape case में पकड़ा गया
चिंतित होकर पूछता है कि क्या हुआ मेरे बेटे को और क्या किया
मज़हर अंसारी आज का मुददा
लखनऊ उत्तर प्रदेश
आज के समय में कुछ Saibar thago ने पैसा कमाने का नया तरीका निकाला है जो कि बहुत ही गंदा और घिनौना है प्राप्त जानकारी के अनुसार आज प्रातः 10:07 पर एक फोन कॉल आती है जिसका मोबाइल नम्बर 9431285235, है दूसरा 9531685178
ठग :–आप अमुक व्यक्ति बोल रहे हैं पिता :– जी मैं ही बोल रहा हूं मगर आप कौन बोल रहे हैं !
ठग :– बड़ी ही शातिराना अंदाज में पूछता है कि आपका अमुक बेटा कहां है जिसका नाम सही सही लेता है,
पिता :– जी आप कौन बोल रहे हैं?
ठग :–आपका अमुक बेटा कहां है
पिता :– आप कौन बोल रहे बताइए
ठग :– आपको कुछ जानकारी भी है आपका अमुक बेटा क्या किया है।
पिता :– चिंतित होकर पूछता है कि क्या हुआ मेरे बेटे को और क्या किया ।
ठग :–हम सीबीआई क्राइम ब्रांच से इंस्पेक्टर बोल रहे हैं और आपके बेटे ने कल रात एक लड़की के साथ गैंगरेप जैसी जघन्य अपराध किया है और उस लड़की की हालत बहुत खराब है हम आपके अमुक बेटे को उठा लाए हैं और वह हमारे कब्जे में हैं,
पिता :– इतना सुनते ही पिता के पैरों के नीचे से जैसे जमीन खिसक गई हो और वह सब भूल जाता है और ठग से अरे साहब आप क्या कह रहे हैं मेरा बेटा ऐसा नहीं कर सकता और मेरा बेटा कहां है आप बताइए।
ठग :– इतना सुनते ही बोलता है कि हम आपके अमुक लड़के के हाथ पैर तोड़ देंगे और थर्ड डिग्री इस्तेमाल करेंगे अगर तुमको अपने बेटे को बचाना है तो बताओ मैं आपको अपने बॉस से बात कराता हूं,।
पिता :– परेशान होकर बोलता है साहब आप उसका कुछ न करना और आप मुझे बताओ क्या करना है साहब Plz आप बता दीजिए क्या करना है मैं सब कुछ करने के लिए तैयार हूं आप बताइए मेरे बेटे को कुछ न करिए , तब ही ठग अपने बॉस को फोन देता है,
उधर से आवाज आती है जो कि बहुत अधिकारी वाले अंदाज में बोलता है कि मैं स्पेशल क्राइम ब्रांच अधिकारी बोल रहा हूं और मैने ही आपके बेटे हो रात उठाया है अगर तुमको अपने बेटे को इस केस से बचाना है तो दो लाख रुपए का बहुत जल्दी इंतजाम करो हम आधा घंटा तक तुम्हार इंतजार करेंगे उसके बाद केस रजिस्टर कर आपके लड़के को जेल भेज देंगे ।
पिता:– इतना सुनने के बाद बोलता है साहब आप और फोन कट हो जाता है।
पिता:– यह सारी बातें सुनने के बाद एक पिता रोने लगता है और मन ही मन अपने बेटे को बचाने के लिए अपनी सारी जिंदगी भर की कमाई को इकठ्ठा करने का प्लान तैयार करने लगता है जो कि आधा घंटा बीतने में मात्र कुछ मिनट ही बाकी होते हैं तब फिर उसके दिमाग में आता है कि बेटे को फोन तो कर लूं जब वह फोन करता है तब बेटा बोलता है जी पापा आप ठीक तो हैं उधर से पिता पूछता है कि बेटा तू ठीक तो है कहां है बेटा बोलता है कि मैं हॉस्टल में हूं यह सुनकर पिता की जान में जान आई और बेटे से कहता है कि तू किसी का फोन नहीं उठाना ऐसे ऐसे फोन आया था, यहां पिता पूरी तरह संतुष्ट हो चुका है कि मेरे बेटे ने किसी प्रकार अपराध नहीं किया है और वह पढ़ाई करने गया है और वह सुरक्षित है,
उसके बाद ,
ठग:– बोलो क्या फैसला लिया ।
पिता :– उस ठग को ललकारने का काम करता है और बोलता है कि तुझे जो करना है कर ले तब ही ठग उधर से गंदी गंदी गाली गलोजकर फोन कट देता है। वहीं कुछ लोग इन ठगों के झांसे में आ जाते हैं और डर के मारे वह पैसा उनके बताए हुए नम्बर पर ट्रांसफर कर देते हैं।
इस तरह की घटना से सभी माता पिता को सचेत रहना चाहिए।