यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए 66 परीक्षा केंद्र तय
गाजियाबाद, । यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र तय कर दिए गए हैं। जिले में 66 केंद्रों पर परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा।
गाजियाबाद,। यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षा
केंद्र तय कर दिए गए हैं।
जिले में 66 केंद्रों पर परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। जिले में 10वीं
तथा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी के आखिर से शुरू होने की संभावना है। यूपी बोर्ड परीक्षाएं जैसे-
जैसे नजदीक आ रही हैं। वैसे-वैसे तैयारियां भी तेज होती जा रही हैं। परीक्षा केंद्र तय करने से लेकर
केंद्रों पर परीक्षा संबंधित सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की तैयारी शुरू हो गई है। जिले में परीक्षा
के लिए 66 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। इससे पहले बोर्ड की तरफ से 70 केंद्र बनाए गए थे
जिन पर आपत्ति मांगी गई थी। प्राप्त आपत्तियों के आधार पर चार केंद्रों को निरस्त कर दिया गया
है। ये ऐसे केंद्र थे जहां पर्याप्त सीट क्षमता तथा अन्य सुविधाएं नहीं थीं। अब सभी केंद्रों पर परीक्षा
संबंधी सभी तैयारी पूरी करने के निर्देश दे दिए गए हैं। जहां कहीं भी कोई कमी पाई जाती है उसे
पूरा किया जाएगा।
52,934 छात्र-छत्राएं देंगे यूपी बोर्ड परीक्षा : इस वर्ष यूपी बोर्ड परीक्षा में कुल 52,934 छात्र-छात्राएं
शामिल होंगे। डीआईओएस राजेश श्रीवास ने बताया कि कुल छात्रों में से 25,029 छात्राएं और
27,905 छात्र पंजीकृत हैं। इस बार 28,459 छात्र हाईस्कूल और 24,475 छात्र इंटर की परीक्षा देंगे।
जबकि 2021-22 सत्र में कुल 48,515 छात्र पंजीकृत थे।