डीएम ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ ईवीएम वेयर हाउस का बाह्य निरीक्षण किया।
बुलंदशहर : तहसील सदर परिसर में बने ईवीएम वेयर हाउस का जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बाह्य निरीक्षण किया। वेयर हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरों का भी मॉनिटर पर अवलोकन करते हुए

डीएम ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ ईवीएम वेयर हाउस का बाह्य निरीक्षण किया।
आज़ का मुद्दा (आशीष कुमार)
बुलंदशहर : तहसील सदर परिसर में बने ईवीएम वेयर हाउस का जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बाह्य निरीक्षण किया। वेयर हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरों का भी मॉनिटर पर अवलोकन करते हुए कैमरों के क्रियाशील होने का सत्यापन किया। पुरानी रिकॉर्डिंग भी देखते हुए निर्देशित किया गया कि कैमरों को क्रियाशील एवं रिकॉर्डिंग को सुरक्षित रखा जाए। वेयर हाउस में रखी मशीनों के बारे में भी जानकारी ली गई।
इस मौके पर डीडीसी चकबंदी, उप जिलाधिकारी सदर, तहसीलदार सदर सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।