हिंदुओं की संख्या घटना चिंताजनक - प्रवीण तोगड़िया
दनकौर - बिलासपुर स्थित एचएस गार्डन में मंगलवार को एक सभा को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया ने कहा कि हिंदुओं की जनसंख्या लगातार घट रही है यह चिंता का विषय है
हिंदुओं की संख्या घटना चिंताजनक - प्रवीण तोगड़िया
दनकौर - बिलासपुर स्थित एचएस गार्डन में मंगलवार को एक सभा को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया ने कहा कि हिंदुओं की जनसंख्या लगातार घट रही है यह चिंता का विषय है बांग्लादेश में हिंदू मारे जा रहे हैं सरकार कुछ नहीं कर रहे प्रत्येक मुसलमान इस्लाम से जुड़ा है
वह एक आवाज में हजारों एकत्र हो जाते हैं जबकि हम 20 लोग ही एकत्र नहीं हो पाते उन्होंने हिंदू समाज के लोगों से आवाहन किया कि हमारे देवालय शहर तथा गांव में सूने पड़े हैं उनमें हर मंगलवार तथा शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ होना चाहिए। डॉक्टर तोगड़िया ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून, बांग्ला देश के घुसपैठियों को देश के बाहर करना तथा कॉमन सिविल कोड बनाना आज समय की मांग है।
अपनी जनसंख्या कम न हो के साथ बेटे बेटियों को पढ़ना भी बहुत जरूरी है उन्होंने कहा कि अब संघर्ष करने का समय आ गया है अपने लोगों की हर संभव मदद करनी चाहिए डॉक्टर तोगड़िया ने प्रयाग में आरंभ हो रहे कुंभ में पहुंचने का भी लोगों से आवाहन किया।
इस दौरान संजय चेची , त्रिलोक गुर्जर , बृजेश राजपूत , अनुपम तायल, अवनेश, संजय नवादा, मनोज दुबे , सुरेश शर्मा, मनजीत नागर , डॉ कृष्णवीर ,सोनू, आदि लोग उपस्थित रहे।