डीएम ने आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन को संपन्न कराने के लिए चल रही तैयारियों का लिया जायजा

बुलंदशहर : जिलाधिकारी ने निर्वाचन कार्यालय मोतीबाग का निरीक्षण करते हुए आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन को संपन्न कराने के लिए चल रही तैयारियों का जायजा लिया।

डीएम ने आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन को संपन्न कराने के लिए चल रही तैयारियों का लिया जायजा

बुलंदशहर : जिलाधिकारी ने निर्वाचन कार्यालय मोतीबाग का निरीक्षण करते हुए आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन को संपन्न कराने के लिए चल रही तैयारियों का जायजा लिया।

कार्यालय का निरीक्षण करते हुए पुराने रखे हुए अभिलेखों का नियमानुसार निस्तारण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कार्यालय में साफ सफाई कराते हुए सामान को सुव्यवस्थित तरीके से रखे। निर्देश दिए की लोक सभा निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक प्रपत्रों की उपलब्धता सहित सभी आवश्यक कार्यों को पूर्ण कराया जाए। 

चंद्र प्रकाश सिंह ने भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर भी जनपद में मतदाता सूची तैयार करने में प्राप्त हुए फॉर्म के निस्तारण का भी अवलोकन किया। बूथों पर आवश्यक सूचनाओ को अंकित कराए जाने का कार्य भी समय से पूर्ण करा दिया जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व विवेक कुमार मिश्रा, उप जिलाधिकारी सिकंदराबाद रेनु, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रफुल शर्मा, सहायक निर्वाचन अधिकारी जैपाल उपस्थित रहे।