डॉ राकेश आर्य की तीन पुस्तकों का किया गया विमोचन: जेवर एयरपोर्ट का नाम स्वामी दयानंद के नाम पर रखने की उठी मांग
ग्रेटर नोएडा यहां अंसल सोसाइटी में चल रहे ऋग्वेद पारायण यज्ञ के पांचवें दिन पूर्ण आहुति होने के उपरांत जेवर एयरपोर्ट का नाम स्वामी दयानंद जी के नाम से रखने की मांग की गई।
ग्रेटर नोएडा ( विशेष संवाददाता) यहां अंसल सोसाइटी में चल रहे ऋग्वेद पारायण यज्ञ के पांचवें दिन पूर्ण आहुति होने के उपरांत जेवर एयरपोर्ट का नाम स्वामी दयानंद जी के नाम से रखने की मांग की गई। आर्य प्रतिनिधि सभा जनपद गौतम बुद्ध नगर की ओर से सभी आर्यजनों के द्वारा यह मांग की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के महामंत्री श्री विनय आर्य ने अपना ओजस्वी वक्तव्य देते हुए कहा कि जेवर एयरपोर्ट का नाम स्वामी दयानंद जी के नाम से रखने की मांग कोई बड़ी बात नहीं है,
परंतु हमें अपनी सामूहिक आवाज को नई ऊंचाई देनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि स्वामी दयानंद जी की सांगठनिक क्षमता बेजोड़ थी । उन्होंने सोई हुई हिंदू जाति को जगाने का महानतम कार्य किया। आज जब देश उनकी 200 वीं जयंती मना रहा है तो उनके अधूरे कार्यों को पूर्ण करने का संकल्प लेना हर राष्ट्रवासी और राष्ट्रवादी का प्रथम कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि आज देश के समक्ष जिस प्रकार की नई चुनौतियां खड़ी हैं, उनके बीच स्वामी दयानंद जी का चिंतन हमारा महत्वपूर्ण मार्गदर्शन कर सकता है। यदि उनके दिखाये गये मार्ग पर देश की राजनीति राष्ट्र नीति के रूप में अपना विस्तार लेती तो आज संप्रदायवाद, क्षेत्रवाद, भाषावाद आदि की चुनौतियां कहीं दिखाई नहीं देती। उन्होंने कहा कि आज हिंदू की घटती हुई आबादी हमारे लिए अत्यधिक चिंता का विषय होना चाहिए। यदि हिंदू का युवा नहीं जगा और उसने जनसंख्या बढ़ाने पर ध्यान नहीं दिया तो स्थिति और भी अधिक खतरनाक हो सकती है और दूसरे लोग अपनी जनसंख्या बढ़ाकर ही हिंदू के अस्तित्व को मिटा देंगे।
श्री विनय आर्य यहां पर स्वामी दयानंद जी महाराज की 200 वीं जयंती और सुप्रसिद्ध इतिहासकार डॉ राकेश कुमार आर्य की पूजनीया माताजी स्वर्गीय श्रीमती सत्यवती आर्या जी की 100 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित ऋग्वेद पारायण यज्ञ में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर डॉ राकेश कुमार आर्य की तीन पुस्तकों भारत के शौर्य की गाथा, मेरे मानस के राम और श्री राम मंदिर : राष्ट्र को मिली नई ऊर्जा" का विमोचन भी किया गया।
इस अवसर पर डॉ राकेश कुमार आर्य ने अपनी तीनों पुस्तकों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि श्री राम का चिंतन, उनकी सोच , उनका व्यक्तित्व और कृतित्व हमारे वैदिक ऋषियों के चिंतन के अनुकूल है । जिससे यदि आज की पथभ्रष्ट राजनीति अपनाए तो निश्चय ही राष्ट्र का कल्याण हो सकता है। इसी दृष्टिकोण से उन्होंने श्री राम को लेकर उपरोक्त दोनों पुस्तकें लिखी हैं । इसके साथ ही मुगल काल के भूले बिसरे हिंदू योद्धाओं को भी आज की युवा पीढ़ी को ठीक से पढ़ने की आवश्यकता है। जिससे वर्तमान समय में हिंदू अस्तित्व के लिए खड़ी चुनौतियों का सामना किया जा सके।
इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक और उगता भारत के अध्यक्ष श्री देवेंद्र सिंह आर्य ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि देश जिस भयानक दौर से गुजर रहा है उसमें हिंदू समाज के लिए जीवन मरण का प्रश्न खड़ा हो गया है अपने ही लोग गद्दारी कर रहे हैं और देश विरोधी शक्तियों का साथ दे रहे हैं। पाखंड चरम पर है और सर्वत्र अशांति दिखाई दे रही है। जिसके लिए हम सबको मिलकर राष्ट्रवादी शक्तियों के हाथ मजबूत करने चाहिए।
कार्यक्रम में स्वामी ओमानंद जी महाराज, देव मुनि जी महाराज, राजार्य सभा के प्रधान महेंद्र सिंह आर्य, आर्य प्रतिनिधि सभा गाजियाबाद के प्रधान तेजपाल सिंह आर्य सहित अनेक वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये और मिलजुल कर समस्याओं का सामना करने पर बल दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन आर्य सागर द्वारा किया गया। इस अवसर पर सरपंच रामेश्वर सिंह, कमल आर्य, वीरेश आर्य, धर्मवीर सिंह आर्य , महावीर सिंह आर्य, मुकेश नागर एडवोकेट, सतीश आर्य, नागेश कुमार आर्य, अजय कुमार आर्य,रईस राम भाटी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।