हैदराबाद थाना क्षेत्र के गांव मझिगवा में बीती रात बाघ ने नील गाय को मार डाला

लखीमपुर खीरी अजान-खीरी। हैदराबाद थाना क्षेत्र के गांव मझिगवा में बीती रात बाघ ने नील गाय को मार डाला । सुबह जब घास काटने गये ग्रामीणों नील गाय के अधखये शव को देखकर दहशत मे आ गये।

हैदराबाद थाना क्षेत्र के गांव मझिगवा में बीती रात बाघ ने नील गाय को मार डाला

ब्यूरो मनोज वर्मा आज का मुद्दा


लखीमपुर खीरी अजान-खीरी। हैदराबाद थाना क्षेत्र के गांव मझिगवा में बीती रात बाघ ने नील गाय को मार डाला । सुबह जब घास काटने गये ग्रामीणों नील गाय के अधखये शव को देखकर दहशत मे आ गये।सूचना वन विभाग को दी सूचना पर पहुचे वनविभाग के अधिकारियों ने बाघ होने की पुष्टि की है। 

जानकारी के मुताबिक महेशपुर वन रेज क्षेत्र के ग्राम मझिगवा निवासी राहुल कुमार, सुरेश, नीतेश कुमार, सुशील कुमार, गौरव सोमवार सुबह अपने साथियों के साथ गाव के दक्षिण गन्ने के खेतो मे जानवरों के लिए घास काटने गये थे। जहां उन्हें नील गाय का अधखाया शव पड़ा हुआ मिला। नीलगाय का शव देखकर दहशत में आए ग्रामीणों ने वन विभाग को जानकारी दी। वन दरोगा जगदीश वर्मा, राजकुमार, मित्र पाल तोमर  मय टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पगचिह्न देखकर उन्होंने बाघ  होने की पुष्टि की। उधर ग्रामीणों ने बताया कि यह बाघ एक महीने से मझिगवा गाँव के आस पास ही देखा जा रहा है। 

इसके अलावा अजान इमलिया,मुडा अस्सी में पूरब में बाघ ने दो लोगों अपना निबाला बना डाला था।  महेशपुर वन रेज क्षेत्र मे करीब 16 लोगो को बाघ ने  मौत के घाट उतार दिया है।लगातार बाघ के हमलों से ग्रामीण दहशत में है।