जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में शराब तस्करों पर लगातार की जा रही सख्त कार्यवाही
गहनता से शराब की दुकानों की चेकिंग,गोपनीय किया टेस्ट जा रहा परचेज
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में शराब तस्करों पर लगातार की जा रही सख्त कार्यवाही
गहनता से शराब की दुकानों की चेकिंग,गोपनीय किया टेस्ट जा रहा परचेज
( आज का मुद्दा ब्यूरो,राजा मौर्य )
[ *गौतम बुद्ध नगर ]* उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी एवं पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर के निर्देशन में,जिला आबकारी अधिकारी गौतमबुद्ध नगर के नेतृत्व में आबकारी विभाग व पुलिस विभाग के द्वारा अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में दिनांक 17/07/2024 को आबकारी विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान दबिश देकर थाना फेज 1 स्थित सेक्टर 05 में A44-45 फैक्ट्री के पास से बोबी सिसोदिया पुत्र नरेश को कटरीना देशी शराब ब्रांड के 60 पौवे धारिता 200एम एल देशी शराब उत्तर प्रदेश राज्य में बिक्री हेतु अनुमन्य का अवैध बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त के विरुद्ध 60 धारा के अंतर्गत थाना फेज 1 में अभियोग पंजीकृत किया गया।
*आबकारी निरीक्षक* क्षेत्र-7 द्वारा घोड़ी एवं डाबरा स्थित देशी , विदेशी ,बियर एवं मॉडल शॉप की दुकानों का निरीक्षण करते हुए गहनता से चैकिंग की गई,
*आबकारी निरीक्षक* क्षेत्र-3 स्थित भंगेल ,गेजा कार मार्केट , एवं सेक्टर 110 देशी , विदेशी, बियर एवं मॉडल शॉप की दुकानों का निरीक्षण किया गया एवं कैनटीन की गहनता से चेकिंग की गयी।सभी दुकानों पर नियमों को सुनिश्चित कराने के साथ ही दुकानों पर गोपनीय टेस्ट परचेज करवाया जा रहा हैं ।निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर विक्री न हो साथ ही सभी दुकानों पर CCTV रिकॉर्डिंग सहित संचालित हो रही हैं या नहीं सुनिश्चित माँकिया जा रहा हैं ,।pos मशीन एवं ऑनलाइन माध्यम से ही बिक्री हो इसको भीं सुनिश्चित किया जा रहा हैं।
*जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया की अगर किसी भी शराब की दुकान पर कोई भी विक्रेता शराब के लिए निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य देता है तो सीधा विभाग के नम्बरों पर शिकायत करें,शिकायतकर्ता की जानकारी को गोपनीय रखा जाएगा*