बिहार के अररिया जिला के युवाओं ने नोएडा स्टेडियम के पास गणतंत्र दिवस के मौके पर क्रिकेट मैच खेलकर मनाया
नोएडा दिनांक 26 जनवरी को सेक्टर 9 में रहने वाले युवाओं ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर नोएडा स्टेडियम के पास क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया

बिहार के अररिया जिला के युवाओं ने नोएडा स्टेडियम के पास गणतंत्र दिवस के मौके पर क्रिकेट मैच खेलकर मनाया
ब्यूरो रिपोर्ट,राजा मौर्या
नोएडा
नोएडादिनांक 26 जनवरी को सेक्टर 9 में रहने वाले युवाओं ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर नोएडा स्टेडियम के पास क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया क्रिकेट में 3 मैच का सीरीज किया गया,15 ओवर के मैच में सारा मिली स्टोर ने अच्छा प्रदर्शन कर 7 रन से जीत हासिल किया
क्रिकेट खेलने वाले सभी खिलाड़ी अररिया जिले झिरवा पुरवारी बिहार के है उन्होंने गणतंत्र दिवस के दिन को क्रिकेट का आयोजन कर उत्सव मनाया,अनूप कप्तान और इस्तियाक कप्तान दोनों टीमों के बीच जफर अली,तस्लीम,राहिल,अरवाज,अबुसमा,हजरत,आदि खिलाड़ी खेले आयोजककर्ता इस्तियाक ,जफर अली, अनूप जफर,तनवीर,अबूबकर, सलमान,लालू,मोहम्मद चांद,साहिल,गुड्डू आदि के द्वारा किया गया,
खिलाड़ियों ने कहा कि हम इसी तरह से आगे भी क्रिकेट मैच को खेलने को लेकर अच्छी तैयारी करेंगे