मैलानी-नानपारा प्रखंड के रेल ट्रैक के नीचे पानी आने से मैलानी से नानपारा के बीच संचालित होने वाली सभी ट्रेनें कैंसिल

मैलानी-नानपारा प्रखंड के रेल ट्रैक के नीचे पानी आने से मैलानी से नानपारा के बीच संचालित होने वाली सभी ट्रेनें कैंसिल

मैलानी-नानपारा प्रखंड के रेल ट्रैक के नीचे पानी आने से मैलानी से नानपारा के बीच संचालित होने वाली सभी ट्रेनें कैंसिल

दिलशाद अहमद - आज का मुद्दा

नानपारा से मैलानी तक जाने वाली ट्रेन संख्या 05362 बिछिया रेलवे स्टेशन से ही हुई वापस, स्टेशन पर अफरातफरी का रहा माहौल

बिछिया बहराइच मैलानी-नानपारा प्रखंड के रेल ट्रैक के नीचे पानी आने से मैलानी से नानपारा के बीच संचालित होने वाली सभी ट्रेनें रविवार को अचानक कैंसिल कर दी गयीं। भीरा खीरी और पलिया कलां के बीच मे नदी में जलस्तर बढ़ने से उत्पन्न हुई इस स्थिति के बाद नानपारा से मैलानी तक जाने वाली ट्रेन संख्या 05362 बिछिया रेलवे स्टेशन से ही हुई वापस कर दी गयीं, इसके चलते स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल रहा।

आपको बताते चलें कि मैलानी नानपारा रेल प्रखंड पर चलने वाली मीटर गेज की ट्रेन आज रविवार को पलिया कला और भीरा खीरी के बीच रेलवे ट्रैक के नीचे से बहने वाली नदी का जलस्तर बढ़ने से मैलानी से नानपारा तक आने-जाने वाली सभी ट्रेनें आज तक के लिए कैंसिल कर दी गयी है।

जिससे यात्रियों के बीच अफरा तफरी का माहौल रहा। गौरतलब हो कि पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ गया जिसकी वजह से ट्रैक तक पानी पहुंच गया और रेलवे प्रशासन ने मैलानी नानपारा प्रखंड पर संचालित होने वाली ट्रेनों का संचालन आज रविवार तक के लिए कैंसिल कर दिया।

वहीं नानपारा से मैलानी की ओर जाने वाली ट्रेन संख्या 05361 को बिछिया रेलवे स्टेशन से ही 05362 बनाकर नानपारा के लिए रवाना किया गया। रविवार को अचानक ट्रेन कैंसिल होने से मैलानी से नानपारा के मध्य स्थित निशान गाड़ा, मुर्तिहा, बिछिया, तिकुनिया, मंझरा पूरब, बेलरायां आदि स्टेशनों पर यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल रहा। ट्रेनों के कैंसिल होने से गंतव्य की ओर जाने वाले यात्री परेशान रहे।