जिला प्रशासन से की महाशिवरात्रि पर कावड़ यात्रा छूट की अपील

हरिद्वार, 16 फरवरी । महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कावड़ यात्रा पर किसी प्रकार का प्रतिबंध न लगाए जाने की अपील की है।

हरिद्वार, 16 फरवरी  महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने जिलाधिकारी को पत्र
लिखकर कावड़ यात्रा पर किसी प्रकार का प्रतिबंध न लगाए जाने की अपील की है।


सुनील सेठी ने जिला प्रशासन से अपील की है कि वो जल्द से जल्द महाशिवरात्रि कावड़ यात्रा पर अपनी एसओपी
जारी करें।

जिससे व्यापारी अपने माल का भंडारण कर सकें। कहाकि पूर्व में कई बाजार न लग पाने से व्यापारियों
को कुछ आस महाशिवरात्रि से है,

जिस पर व्यापार को कुछ राहत मिल सकती है, लेकिन वो असमंजस की स्तिथि
में होने के कारण माल नहीं भर पा रहे हैं।

इसलिए प्रशासन को हरिद्वार के व्यापारिहित में अपनी एसओपी जारी
करनी चाहिए।

सभी व्यापारी जिला प्रशासन से अपील करते है कि कोविड मानकों का पालन करते हुए व्यापारिहित
में महाशिवरात्रि पर कोई रोक टोक नहीं होनी चाहिए।


मांग करने वालों में महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी, मुकेश अग्रवाल, सुनील मनोचा, राजेश
सुखीजा, भूदेव शर्मा, गौरव गौतम, धर्मपाल प्रजापति, विनोद गिरी, सोनू सुखीजा, राजेश शर्मा, हन्नी दामिर, अमित
कुमार प्रमुख