फूड डिलीवरी कंपनी Zomato का शेयर 12 प्रतिशत बढ़ा

शेयर में तेजी की वजह कंपनी की ओर से वित्त वर्ष 2024-25 कीपहली तिमाही के दमदार नतीजे पेश करना था।

फूड डिलीवरी कंपनी  Zomato  का शेयर 12 प्रतिशत बढ़ा

दमदार नतीजों के बाद फूड डिलीवरी कंपनी  Zomato  का शेयर 12 प्रतिशत बढ़ा

फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के शेयर में शुक्रवार को करीब 12प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। शेयर में तेजी की वजह कंपनी की ओर से वित्त वर्ष 2024-25 कीपहली तिमाही के दमदार नतीजे पेश करना था। दोपहर 12 बजे जोमैटो का शेयर 12.32 प्रतिशतबढ़कर 262 रुपये पर था। अब तक के कारोबारी सत्र में जोमैटो के शेयर 278 रुपये का उच्चतमस्तर और 243 रुपये का न्यूनतम स्तर को छुआ है।पिछले कुछ समय में जोमैटो के शेयर में काफी तेजी देखने को मिली है।

बीते एक वर्ष में फूडडिलीवरी कंपनी के शेयर ने 206 प्रतिशत, इस वर्ष की शुरुआत से अब तक 109 प्रतिशत, बीते छहमहीने में 81 प्रतिशत और पिछले एक महीने में करीब 25 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

जोमैटो द्वारागुरुवार को वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे जारी किए गए थे। कंपनी कामुनाफा 126.5 गुना बढ़कर 253 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि पिछले साल समान तिमाही में 2करोड़ रुपये पर था। इस दौरान कंपनी की आय 2,416 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,206 करोड़ रुपये होगई है। कंपनी की आय में सालाना आधार पर 74 प्रतिशत का बड़ा उछाल देखने को मिला है।बता दें, कंपनी के इतिहास में यह पांचवी तिमाही है, जब कंपनी ने मुनाफा दर्ज किया है। जोमैटो कीआय में बढ़त की वजह कंपनी का कोर बिजनेस बढ़ना और सहयोगी क्विक कॉमर्स कंपनी ब्लिंकिटकी तेज ग्रोथ होना है। वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-जून के बीच जोमैटो की ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू(जीओवी) 27 प्रतिशत बढ़कर 9,264 करोड़ रुपये हो गई है, वहीं क्विक कॉमर्स कंपनी ब्लिंकिट कीजीओवी जून तिमाही में बढ़ कर 4,923 करोड़ रुपये हो गई है।

सालाना आधार पर इसमें 130प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है।