जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील सरधना में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस
नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस की 59वीं वर्षगांठ के अवसर पर जनपद में आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम
मेरठ (सू0वि0)
तहसील सरधना मंे आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी के0 बालाजी ने प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापरक ढ़ग से व समय सीमा अंतर्गत करने के निर्देष अधिकारियों को दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर 57 शिकायती/प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये। जिनके समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारण के आदेश सम्बंधित अधिकारियों को दिये गये। जिलाधिकरी ने कहा कि आमजन की षिकायतों का निस्तारण मा0 मुख्यमंत्री जी प्राथमिकताओं में है, इसलिए सभी अधिकारी समयबद्ध व गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिष्चित करें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त षिकायतों में चकरोड, भूमि व नाला से अवैध कब्जा हटाने, भूमि की पैमाईष कराने सहित 57 शिकायती/प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये। जिलाधिकारी ने सभी को आष्वस्त किया कि उनके प्रार्थना पत्रों पर नियमानुसार कार्रवाई सुनिष्चित करायी जायेगी।
इस अवसर पर एसएसपी प्रभाकर चैधरी, मुख्य विकास अधिकारी एस0 चैधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अखिलेश मोहन, उप जिलाधिकारी सरधना सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस की 59वीं वर्षगांठ के अवसर पर जनपद में आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम
मेरठ (सू0वि0) 04.12.2021
उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा मेरठ ने बताया कि नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस की 59वीं वर्षगांठ के अवसर पर 06 दिसम्बर को प्रातः 10.00 बजे टाउनहाल प्रांगण में जिलाधिकारी/नियंत्रक नागरिक सुरक्षा मेरठ द्वारा विभागीय झण्डा रोहण एवं प्रशस्ति-पत्र वितरण कार्यक्रम,