Lok sabha के नतीजों से पहले तीन जून से Amul milk के बढ़े दाम

लोकसभा चुनाव नतीजों से पहले 3 जून 2024 से दूध के फ्रेश पाउच की कीमतों में लगभग 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी का एलान किया है.

Lok sabha के नतीजों से पहले तीन जून से Amul milk  के बढ़े दाम

Lok sabha के नतीजों से पहले तीन जून से Amul milk  के बढ़े दाम

Ahmedabad : अमूल ब्रांड नाम से मिल्क और मिल्क प्रॉडक्ट की मार्केटिंग करने वाले गुजरात कॉओपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने देश भर के सभी बाजारों में लोकसभा चुनाव नतीजों से पहले 3 जून 2024 से दूध के फ्रेश पाउच की कीमतों में लगभग 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी का एलान किया है.


गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) ने इस बढ़ोत्तरी पर कहा कि "दूध के संचालन और उत्पादन की कुल लागत में वृद्धि के मद्देनजर सोमवार से सभी प्रकार के अमूल दूध की कीमत में दो रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है."
अमूल ब्रांड के तहत दूध और डेयरी उत्पादों का विपणन जीसीएमएमएफ करती है। जीसीएमएमएफ के प्रबंधन निदेशक जयन मेहता ने कहा कि अमूल ब्रांड के तहत सभी प्रकार के दूध की कीमत में दो रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. पिछली बार जीसीएमएमएफ ने दूध की कीमत फरवरी 2023 में बढ़ाई थी.


ताजा बढ़ोतरी के साथ 500 मिलीलीटर अमूल भैंस दूध, 500 मिलीलीटर अमूल गोल्ड दूध और 500 मिलीलीटर अमूल शक्ति दूध जैसे दूध की संशोधित कीमतें क्रमश:36 रुपए, 33 रुपए और 30 रुपए हैं. जीसीएमएमएफ ने एक बयान में कहा, दो रुपए प्रति लीटर की वृद्धि से एमआरपी में 3-4 फीसदी की वृद्धि होती है, जो औसत खाद्य महंगाई से काफी कम है.


बयान में कहा गया है, "कीमत में संशोधन से हमारे दुग्ध उत्पादों को लाभकारी दूध की कीमतों को बनाए रखने और उन्हें और दुग्ध उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी."