ऑनर किलिंग का मामला

बहन के खून से सने भाईयों के हाथ रक्षाबंधन पर भाइयों बहन को दिया था रक्षा करने का वचन वही आन बान शान की खातिर भाइयों ने बहन को उतारा मौत के घाट।

ऑनर किलिंग का मामला

बहन के शव को ठिकाने लगाने जा रहे 2 भाईयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बुलंदशहर। गुरूवार को छतारी थाना क्षेत्र में हुई ऑनर किलिंग की घटना  के मामले में पुलिस ने दोनों भाई त्रिभुवन एवं मुनेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार  ऑनर किलिंग का छतारी थाना क्षेत्र में एक मामला प्रकाश में आया है। विगत देर रात को छतारी थाना पुलिस ने बोरे में बहन का शव रखकर उसे ठिकाने लगाने जा रहे 2 भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी  ग्रामीण रोहित मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस मामला दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुटी है।

बाइक पर बोरे में शव देख दंग रह गए पुलिस कर्मी


बुलंदशहर जनपद के छतारी थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक युवती गांव बिकूपुर के ही एक सजातीय युवक से बेपनाह मोहब्बत करती थी। प्रेमी युगल ने साथ जीने मरने की कसमें खाई बताया जाता है के युवती के प्रेम प्रसंग की भनक उसके परिजनों को लग गई। बस फिर क्या था प्रेमिका के परिजन उसकी मोहब्बत के दुश्मन बन गए। गांव के ही युवक से बहन की मोहब्बत परिजनों को बर्दाश्त नहीं हुई। बताया जाता है कि पहले तो उसे काफी समझाया गया गांव में अपनी इज्जत आन बान और शान का भी वास्ता दिया गया लेकिन जब वो नहीं मानी तो फिर परिजनों ने ही रच डाली प्रेमिका की हत्या की साजिश।


उन्होंने बुधवार की रात को पहले गला दबाकर युवती की हत्या की उसके बाद उसके शव को बोरे में बंद कर बाइक पर रखकर शव को ठिकाने लगाने दोनों भाई निकल पड़े। रात्रि वाहन चेकिंग कर रही पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक को रोककर जैसे ही बोरे में युवती का शव देखा तो पुलिसकर्मी भी दंग रह गए। एसपी ग्रामीण रोहित मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने दोनों भाई त्रिभुवन तथा मुनेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

बाइक को भी कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच और अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुटी है।