अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पार्षद का फूलों से हुआ स्वागत

नई दिल्ली, 07 मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर लोगों ने महरौली महिला पार्षद आरती सिंह का फूल और ढोल नगाड़ों से स्वागत किया.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पार्षद का फूलों से हुआ स्वागत

नई दिल्ली, 07 मार्च  अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर लोगों ने महरौली महिला पार्षद आरती
सिंह का फूल और ढोल नगाड़ों से स्वागत किया. महरौली के लोगों का कहना है कि स्थानीय पार्षद ने महिला होते
हुए भी महरौली में जबरदस्त विकास किया है. जो सड़कें सालों से खराब थीं, चलना मुश्किल था, उनको पक्का कर
दिया गया है, जिससे उन सभी को काफी सहूलियत हो रही है.


अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हम अपनी महिला पार्षद का स्वागत कर रहे हैं, वहीं स्थानीय पार्षद लोगों के इस
स्वागत से बहुत खुश हुए, उन्होंने बताया कि महरौली की 125 सड़कों का नवीनीकरण धन की कमी के बावजूद
किया गया है. ये लगभग सारी गलियां रात मे बनाई गयी है, जिसके लिए वो खुद अपने परिवार को छोड़ कर 125
दिन नींद खराब करते हुए सड़क का निर्माण करवाया है.

उनका कहना है कि चूंकि महरौली मेरा परिवार है, इसलिए
मुझे कभी एहसास ही नहीं हुआ कि मैंने अपने छोटे बच्चों को छोड़कर रात में खड़े रहकर यह काम करवाया है.
आरती सिंह का यह भी कहना है

कि महरौली में कुछ इलाकों में कम्युनिटी हॉल नहीं है, जिसके कारण लोग बाहर
शादी करते हैं, जिसके लिए उन्हें पैसे देने पड़ते हैं, साथ ही यहां पार्किंग की भी काफी समस्या है

. आरती सिंह के
स्वागत में बड़ी संख्या में बुजुर्ग महिलाएं भी मौजूद थीं,

आने वाले कुछ दिनों में एमसीडी चुनाव होने हैं. जिसके
लिए सभी मौजूदा पार्षद अपने-अपने क्षेत्र में जोर-शोर से काम कर रही हैं. अब देखना होगा कि आने वाले चुनाव में
दिल्ली की जनता मौजूदा पार्षदों पर भरोसा करती है या कोई दूसरा विकल्प चुनती है.