मुंबई में चैलेंजर्स ग्रुप को सोनू सूद ने किया सम्मानित

कमजोर बच्चों में शिक्षा की अलख जगाने का काम पिछले 4 वर्षों से कर रहा है। इसके अलावा टीम द्वारा कोरोना काल में आम जनमानस की सेवा की एवं लगातार बिना अपनी जान की फ़िक्र किये  प्रभावितों को 90 दिन रसोई चलाकर राहत पहुंचाई, इसके आलावा चैलेंजर्स की पाठशाला के माध्यम से बच्चों की कक्षाएं लगातार चल रही हैं, यही नहीं चैलेंजर्स ग्रुप की शाखाएं देश के कई हिस्सों में उपजने लगी हैं, जिसका श्रेय संस्था के

मुंबई में चैलेंजर्स ग्रुप को सोनू सूद ने किया सम्मानित
युवा संस्थापक प्रिंस शर्मा एवम चैलेंजर्स ग्रुप ने बढ़ाया सूबे का मान।
                       
*नॉएडा* - शहर की अग्रणी समाजसेवी संस्था चैलेंजर्स ग्रुप एवं उसके संस्थापक प्रिंस शर्मा को मुंबई में अभिनेता एवं जाने माने समाजसेवी सोनू सूद द्वारा सम्मानित किया गया, गौरतलब है की चैलेंजर्स ग्रुप लगातार समाजसेवा के नए आयाम स्थापित करता आया है और असहाय, नशे के आदि और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों में शिक्षा की अलख जगाने का काम पिछले 4 वर्षों से कर रहा है।

इसके अलावा टीम द्वारा कोरोना काल में आम जनमानस की सेवा की एवं लगातार बिना अपनी जान की फ़िक्र किये  प्रभावितों को 90 दिन रसोई चलाकर राहत पहुंचाई, इसके आलावा चैलेंजर्स की पाठशाला के माध्यम से बच्चों की कक्षाएं लगातार चल रही हैं, यही नहीं चैलेंजर्स ग्रुप की शाखाएं देश के कई हिस्सों में उपजने लगी हैं, जिसका श्रेय संस्था के सदस्यों की कड़ी मेहनत को जाता है।  
चैलेंजर्स की पाठशाला (निशुल्क शिक्षा केंद्र) के छात्र छात्राओं ने बीते दिनों सूद चैरिटी फाउंडेशन एवम स्पर्शरंग कलापरिवार द्वारा आयोजित कला प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में देश विदेश से 900 से अधिक प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

जिसमे सेक्टर 22 स्थित पाठशाला की छात्रा सुजैन का चयन हुआ और उसे अभिनेता सोनू सूद के हाथों से मुंबई में पुरस्कृत किया गया। कलाकार विपुल मिराजकर ने बताया कि ऐसी प्रतियोगिताओं को आयोजित करने का हमारा मुख्य उद्देश्य है की बच्चों के हुनर को उड़ान मिल सकें।
अभिनेता सोनू सूद ने चैलेंजर्स ग्रुप के कार्यों की सराहना करते हुए आगे भी ऐसे ही कार्य करते रहने की प्रेरणा दी। 

चैलेंजर्स ग्रुप संस्थापक प्रिंस शर्मा ने कहा की इस सम्मान से संस्था के साथ साथ शहर का भी मान सम्मान बढ़ा। आगे भी संस्था ऐसे ही जरूरतमंद परिवारों एवम बच्चों की निशुल्क शिक्षा के लिए कार्यरत रहेगी। मुम्बई में सोनू सूद के आवास पर बैठक के दौरान विभिन्न समाजिक मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ, साथ ही उन्होंने जल्द साथ मिलकर देश हित में कार्य करने की बात कही।