अंबेडकर विश्वविद्यालय में हुई नारेबाजी
नई दिल्ली, 25 अप्रैल । डॉ. बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय में सोमवार को छात्र संगठन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया और कथित रूप से एबीवीपी समर्थित छात्रों ने एक दूसरे से खिलाफ नारेबाजी की।
फेडरेशन ऑफ इंडिया और कथित रूप से एबीवीपी समर्थित छात्रों ने एक दूसरे से खिलाफ नारेबाजी की।
विश्वविद्यालय के एमए डेवलेपमेंट स्टडीज के छात्र वेर्के ने बताया कि हम लोगों ने तीन दिन पूर्व कैंपस में एक
शांति मार्च निकाला था। प्रशासन ने इसे रोकने का प्रयास किया। इसके विरोध में हम लोग सोमवार को प्रशासन के
खिलाफ प्रदर्शन कर रहे, तभी एबीवीपी समर्थित छात्र हमारे खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इसका एक वीडियो भी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एसएफआई समर्थित छात्र लाल सलाम व अन्य नारे लगा रहे हैं,
जबकि एबीवीपी समर्थित छात्र जय श्रीराम और भारत माता की जय के नारे लगा रहे हैं। हालांकि एबीवीपी के प्रदेश
पदाधिकारी का कहना है कि अंबेडकर विश्वविद्यालय में उनके संगठन का कोई इसमें शामिल नहीं था। उधर
विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि उनको इस बाबत दोनों तरफ के छात्रों की तरफ से कोई शिकायत नहीं
मिली