अरुण विहार आरडब्लूए की नयी कार्यकारिणी का हुआ गठन
अरुण विहार आरडब्लूए की नयी कार्यकारिणी का हुआ गठन,सैन्य अधिकारी और आम नागरिक मिलकर करेंगे अरुण विहार सोसायटी का विकास
नोएडा शहर में काफ़ी मात्रा में भारतीय सेना के पूर्व सैन्य अधिकारी रहतें हैं, सेक्टर 37,28 और 29 में रहने वाले सैन्य अधिकारियों द्वारा अरुण विहार आर डब्ल्यू ए की नयी कार्यकारिणी का का गठन किया गया,
जिसमें कर्नल आई पी सिंह चेयरमेन और श्रीमती कविता जमील को वाइस चेयर पर्सन चुना गया, साथ की कार्यकारिणी के सदस्यों का भी चुनाव किया गया जो पदाधिकारीयों के साथ मिलकर तीनों सेक्टरों के विकास को लेकर काम करेंगे,
ब्रिगेडियर विवेक सोहल, कर्नल सालकलान, कर्नल डी डी मेहता,कैप्टन रंजीत मुखर्जी, नीरज कुकरेती और राजेश डोडीयाल को कमेटी मेंबर नियुक्त किया गया है,
इस मौक़े पर अरुण विहार आर डब्लू ए के नव निर्वाचित चेयरमेन कर्नल आई पी सिंह ने बताया की वर्ष 2021 से 2023 तक दो साल का उनका पुराना कार्यकाल रहा है,
इस दौरान कोरोना काल में उनके द्वारा कई कार्य कराए गए थे और लोगों की मदद भी की गयी थी वहीँ प्राधिकरण के साथ मिलकर सेक्टर के विकास कार्य भी कराए गए थे,
वहीँ एक बार फिर उन्हें वर्ष 2023-24 के लिए चेयरमेन चुना गया है,अपने कार्यकाल के दौरान वह सेक्टर 37, सेक्टर 28 और 29 में विकास कार्यों को और बढ़ाएंगे,उन्होंने बताया कि इन सेक्टरों में सैन्य अधिकारियों के साथ-साथ काफी संख्या में आम नागरिक भी रहने लगे हैं,
जिनके बीच सामंजस्य बिठाकर सेक्टरों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा,वही कार्यकारिणी की नवनिर्वाचित चेयरपर्सन कविता जमील ने बताया कि नए कार्यकाल के दौरान उनकी तमाम प्राथमिकताएं हैं जिसे पूरी मेहनत से लागू करने का प्रयास किया जाएगा,
सभी चुने हुए वार्ड डायरेक्टर्स को साथ मिलाकर सैक्टर में काम किया जाएगा, जिसमें सबकी भागेदारी शामिल होगी, प्राधिकरण द्वारा पहले से लागू योजनाओं को जल्द पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा,
साथ ही सेक्टर में नई योजनाएं भी लाई जाएगी,उनकी कोशिश रहेगी की पुरानी कार्यकारिणी और सेक्टरवासियों को साथ लेकर अरुण विहार सोसाइटी को नोएडा शहर की सबसे अच्छी सोसायटी बनाया जाए।