आग लगने से गरीब मजदूर का उजड़ा आशियाना
कासगंज] थाना सोरों क्षेत्र के गांव पिलोसरा में मंगलवार रात्रि 7:00 बजे खाना बनाते समय लगी आग देखते ही देखते आग की विशाल लपटों में गरीब मजदूर व्यक्ति के झोपड़ी के मकान में रखे गृहस्ती के सभी सामान व अनाज,नगदी हजारों रुपये जलकर राख हो गए!
कासगंज थाना सोरों क्षेत्र के गांव पिलोसरा में मंगलवार रात्रि 7:00 बजे खाना बनाते समय लगी आग देखते ही देखते आग की विशाल लपटों में गरीब मजदूर व्यक्ति के झोपड़ी के मकान में रखे गृहस्ती के सभी सामान व अनाज,नगदी हजारों रुपये जलकर राख हो गए!
घर में आग को जलते हुए देखा ग्राम वासियों ने एक जुटता दिखाते हुए आग को बुझा दिया कुछ ग्राम वासियों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी सूचना पाते ही मौके पर थाना सोरों की पुलिस पहुंची ग्राम वासियों और पीड़ित युवक ने बताया कि सूचना फायर ब्रिगेड को देने के बाद 2 घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची है,
ग्राम वासियों ने कहा कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी अगर समय से पहुंचती तो शायद गृहस्ती का पूरा सामान नहीं जल पाता, घर में आग लगने से पीड़ित युवक मोहनलाल की पत्नी रजनी और 4 वर्ष की बच्ची दिव्या झुलस गई है उनके लिए उपचार हेतु प्रशासन द्वारा जिला अस्पताल भेजा गया है