संत प्रवर श्रीपाद बाबा महाराज का 28 वां त्रिदिवसीय समाराधन महोत्सव 29 दिसम्बर से

वृन्दावन।मोतीझील स्थित श्रीराधा उपासना कुंज में ब्रज अकादमी के तत्वावधान में ब्रज संस्कृति के उन्नायक, परम वीतराग व नि:स्पृह संत श्रीपाद बाबा महाराज का 28 वां त्रिदिवसीय समाराधन महोत्सव

संत प्रवर श्रीपाद बाबा महाराज का 28 वां त्रिदिवसीय समाराधन महोत्सव 29 दिसम्बर से

संत प्रवर श्रीपाद बाबा महाराज का 28 वां त्रिदिवसीय समाराधन महोत्सव 29 दिसम्बर से

वृन्दावन।मोतीझील स्थित श्रीराधा उपासना कुंज में ब्रज अकादमी के तत्वावधान में ब्रज संस्कृति के उन्नायक, परम वीतराग व नि:स्पृह संत श्रीपाद बाबा महाराज का 28 वां त्रिदिवसीय समाराधन महोत्सव 29 से 31 दिसम्बर 2024 पर्यन्त अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया जा रहा है।

जानकारी देते हुए महोत्सव के समन्वयक डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि महंत बाबा संतदास महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित होने वाले इस महोत्सव का शुभारंभ 29 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे संत शिरोमणि श्रीपाद बाबा महाराज के चित्रपट के पूजन-अर्चन के साथ होगा।तत्पश्चात 10 बजे से भक्त- भगवंत अर्चा एवं सायं 5 बजे से रासलीला का अत्यंत नयनाभिराम व चित्ताकर्षक मंचन होगा।

30 दिसम्बर को पूर्वाह्न 11 बजे समाज गायन होगा।अपराह्न 3 बजे संत-विद्वत संगोष्ठी होगी।जिसमें प्रख्यात संत, विद्वान एवं धर्माचार्य भाग लेंगे।इसके अलावा सायं 5 बजे रासलीला आदि के कार्यक्रम होंगे।31 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे संत-विद्वत संगोष्ठी का कार्यक्रम होगा।तत्पश्चात मध्याह्न 1 बजे संत, ब्रजवासी, वैष्णव सेवा एवं वृहद भंडारा आदि के आयोजन सम्पन्न होंगे।सायं 5 बजे रासलीला की मनोहारी प्रस्तुति दी जाएगी।


डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया कि महोत्सव के अंतर्गत भगवदाश्रित महिलाओं को ऊनी वस्त्र भी वितरित किए जायेंगे।साथ ही बालक-बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन भी होगा।पूज्य बाबा महाराज की शिष्या व ब्रज अकादमी की सचिव साध्वी डॉ. राकेश हरिप्रिया ने सभी भक्त-श्रृद्धालुओं से इस आयोजन में उपस्थित रहने का आग्रह किया है।