कैंप लगाकर बनाए गए खाद सुरक्षा लाइसेंस
जिसमें किसी भी प्रकार की खाद्य सामग्री का विक्रय करने वाले दुकानदार भाइयों के रजिस्ट्रेशन लाइसेंस बनाए गए। उन्होंने आगे बताया कि आज अनूपशहर में 60 लाइसेंस बनाई गए।

पोषित कुमार(आज का मुद्दा)
अनूपशहर: अनूपशहर में आज दिनांक 13 मई को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन का कैंप लगाया गया। यह कैंप पुरानी अनाज मंडी स्थित शिव मंदिर में लगाया गया।
यह कैंप सुबह दस बजे से शुरू होकर तक लगा। इस दौरान इस कैंप में बड़ी संख्या में लोग रजिस्ट्रेशन लाइसेंस बनवाने पहुंचे।
कैंम्प में किए गए कार्यों की जानकारी देते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी गिरीश वर्मा ने बताया कि आज अनूपशहर में दिन शुक्रवार को पुरानी अनाज मंडी स्थित शिव मंदिर में 10:00 बजे से 2 बजे तक खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन का कैंप लगाया गया।
जिसमें किसी भी प्रकार की खाद्य सामग्री का विक्रय करने वाले दुकानदार भाइयों के रजिस्ट्रेशन लाइसेंस बनाए गए। उन्होंने आगे बताया कि आज अनूपशहर में 60 लाइसेंस बनाई गए।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनूपशहर ने बड़ी संख्या में लाइसेंस बनवाने पहुंचे सभी परचुनी दुकानदारों को धन्यवाद दिया।
उन्होंने बताया कि इस दौरान चाट पकौड़ी वाले, फल सब्जी वाले, लस्सी व गन्ने का जूस, मेडिकल स्टोर, राशन की दुकानों तथा शराब की दुकानों के संचालक आदि लोगो ने बड़ी संख्या में कैंप में पहुंचकर अपने लाइसेंस बनवाए। इस दौरान कैंप में खाद्य सुरक्षा अधिकारी गिरीश बर्मा किराना यूनियन के अध्यक्ष सचिन अग्रवाल, व्यापारी आदि लोग उपस्थित रहे।