एसडीएम अनूपशहर वीके गुप्ता के नेतृत्व में 27 हेक्टेयर सरकारी भूमि को कराया गया कब्जामुक्त
एसडीएम वीके गुप्ता ने बताया की मई माह में अनूपशहर तहसील क्षेत्र की सभी ग्राम समाज की भूमि, चकरोड एवं तालाबों को लोगों के अवैध कब्जे से मुक्त कराया जाएगा।
पोषित कुमार(आज का मुद्दा)
अनूपशहर:शासन के निर्देश पर सरकारी संपत्तियों को कब्जा मुक्त कराए जाने के चलाए जा रहे अभियान के तहत अनूपशहर तहसील के गांव शेरपुर में ग्राम समाज की 27 हेक्टेयर सरकारी जमीन को तहसील प्रशासन द्वारा भूमाफियाओं के कब्जे से मुक्त कराया।
एसडीएम वीके गुप्ता के निर्देशन में तथा तहसीलदार बालेंद्र भूषण वर्मा के नेतृत्व में राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने गांव शेरपुर की सरकारी भूमि पर हुए लोगों की अवैध कब्जे को चिह्नित कराकर करीब 27 हेक्टेयर भूमि को अवैध कब्जा मुक्त करा कर प्रधान की सुपुर्दगी में सौंपा गया है।
एसडीएम वीके गुप्ता ने बताया की मई माह में अनूपशहर तहसील क्षेत्र की सभी ग्राम समाज की भूमि, चकरोड एवं तालाबों को लोगों के अवैध कब्जे से मुक्त कराया जाएगा।
यदि कोई व्यक्ति सरकारी कार्य में बाधा डालता है तो उसके खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी एवं कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सरकार द्वारा जनहित में विभिन्न सरकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। जिसके लिए जमीन की आवश्यकता होती है।
ग्राम समाज की जमीनों पर अवैध कब्जों के चलते सरकारी कार्यों के लिए जमीन उपलब्ध कराना कठिन हो रहा है। इसलिए सरकार के निर्देश पर ऐसी सभी ग्राम समाज की जमीन को कब्जा मुक्त कराया जा रहा है। जिससे इन जमीनों का उपयोग विभिन्न सरकारी योजनाओं के लिए किया जा सके।