*दादरी में आबकारी विभाग के सरंक्षण में ठेकों पर चल रहा शराब की ओवर विक्री का खेल

मीडिया सूत्रों ने बताया कि शराब की ओवर रेट विक्री करने वाले प्रत्येक ठेके विभाग को देते हैं हजारों की मंथली

*दादरी में आबकारी विभाग के सरंक्षण में ठेकों पर चल रहा शराब की ओवर विक्री का खेल

*दादरी में आबकारी विभाग के सरंक्षण में ठेकों पर चल रहा शराब की ओवर विक्री का खेल* 

*आज का मुद्दा न्यूज टीम ने स्टिंग ऑपरेशन में किया खुलासा* 

*मीडिया सूत्रों ने बताया कि शराब की ओवर रेट विक्री करने वाले प्रत्येक ठेके विभाग को देते हैं हजारों की मंथली* 

   

         

( *आज का मुद्दा ब्यूरो* )

*ग्रेटर नोएडा/ दादरी** जनता द्वारा आज का मुद्दा न्यूज को सूचना दी गयी कि दादरी में मेन रोड पर बडपुरा नए गेट के सामने अनुज्ञापी पवन कुमार बंसल के बियर माडल शॉप दिन भर खुलेआम ओवर रेट शराब बेची जा रही है,

जिसके बाद आज का मुद्दा न्यूज टीम गोपनीय कैमरा लगाकर शराब को खरीदा तो निर्धारित मूल्य से अधिक 10 रू ओवर रेट शराब की बिक्री पायी गयी, ब्लकि इतना ही नहीं सेल्समैन द्वारा ग्राहको से बियर शराब के निर्धारित मूल्य से ज्यादा पैसे लेने प़र कहा सुनी और नौक झोंक भी हुयी,गौतमबुद्धनगर दादरी में अधिकांश शराब के ठेकों पर जनता से रोजाना आबकारी अधिनियम का उलंघन कर जनता से निर्धारित मूल्य से ज्यादा पैसे वसूले जा रहे हैं

और यह भी बताया जा रहा है जब भी आबकारी विभाग के उच्चाधिकारी औचक निरीक्षण करने आते हैं तो आबकारी विभाग के भ्रस्ट लोगों द्वारा ओवर रेट शराब की बिक्री करने वाले ठेकों को पहले ही जानकारी देदी जाती है,इस वज़ह से विभाग के वरिष्ठ अधिकारी कार्यवाही नहीं कर पाते है