कोविंद ने देशवासियों को ईद पर शुभकामनाएं दी
नई दिल्ली, 02 मई । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ईद उल फित्र की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
नई दिल्ली, 02 मई राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ईद उल फित्र की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई
एवं
शुभकामनाएं दी हैं।
श्री कोविंद ने अपने संदेश में कहा,
“ईद उल फित्र के अवसर पर मैं सभी देशवासियों विशेषकर मुस्लिम भाइयों और
बहनों को हार्दिक बधाई तथा शुभकामनाएं देता हूं।”
उन्होंने कहा, “ईद उल फित्र रमजान के पवित्र महीने के दौरान रोजे रखने और विशेष इबादत करने के बाद मनाया
जाता है तथा रोजेदारों में भाईचारे और परोपकार की भावना का संचार करता है। इस दौरान गरीबों में अन्न और
भोजन
बांटने को विशेष महत्व दिया जाता है। यह त्योहार लोगों को सौहार्द्रपूर्ण, शांतिपूर्ण और समृद्ध समाज के निर्माण
के लिए प्रयास करने की प्रेरणा देता है।”
श्री कोविंद ने कहा, “आइए ईद के पाक मौके पर हम सब स्वयं को मानवता की सेवा तथा जरूरतमंदों के
जीवन को संवारने के लिए फिर से समर्पित करने का संकल्प लें।”