हर चुनौती का सामना करने में सक्षम है हरियाणा पुलिस : कुलदीप सिंह

बादशाहपुर (गुरुग्राम), 01 मार्च केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक कुलदीप सिंह ने कहा कि हरियाणा पुलिस हर चुनौती का सामना करने में सक्षम है।

हर चुनौती का सामना करने में सक्षम है हरियाणा पुलिस : कुलदीप सिंह

बादशाहपुर (गुरुग्राम), 01 मार्च  केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक कुलदीप सिंह ने कहा कि
हरियाणा पुलिस हर चुनौती का सामना करने में सक्षम है।

कोविड-19 के दौरान हरियाणा पुलिस ने सराहनीय काम
किया। वैश्विक महामारी कोरोना ने पूरी दुनिया को प्रभावित किया।

प्रशिक्षु सिपाहियों का प्रशिक्षण बीच में रोककर
इस महामारी में नागरिकों को सुरक्षित रखने व कानून व्यवस्था डयूटी बनाए रखने के लिए अपनी अपनी यूनिटों में
भेजा गया।

पुलिस प्रशिक्षण केंद्र (आरटीसी) भोंडसी में पुलिस के 12वें बैच के दीक्षा समारोह में मुख्य अतिथि तौर
पर शामिल हुए कुलदीप सिंह ने परेड की सलामी के बाद अपने संबोधन में यह बात कही।


महानिदेशक कुलदीप सिंह ने प्रशिक्षण के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले तीन प्रशिक्षु सिपाहियों को सम्मानित
किया। इसमें प्रथम स्थान दीपक कुमार, दूसरा स्थान बिटू राजा तथा तीसरा स्थान गुरजिदर सिंह को मिला।

जिन्हें
प्रशंसा पत्र व नकद इनाम की राशि भेंट कर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि हरियाणा पुलिस के
महानिदेशक प्रशांत कुमार अग्रवाल ने कहा कि पुलिसकर्मियों को रोजाना अपने जीवन में नई नई चुनौतियों का
सामना करना पड़ता है।

पुलिसकर्मी आमजन की सुरक्षा के लिए तैनात किए जाते हैं। ऐसे में शिक्षा व प्रशिक्षण के
अनुभव आपके जीवन में समय-समय पर मार्गदर्शन करेंगे।


आरटीसी के पुलिस महानिरीक्षक डा. हनीफ कुरैशी ने कहा कि किसी भी देश व राज्य की आंतरिक सुरक्षा को बनाए
रखने में पुलिस का अहम किरदार होता है।

पुलिस न्याय व्यवस्था की एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य करती
है। सभी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा व लगन के साथ पूरा करें। कार्यक्रम के समापन अवसर पर उप पुलिस
महानिरीक्षक आरटीसी भोंडसी नाजनीन भसीन ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।

इस अवसर पर
सीआरपीएफ के अतिरिक्त महानिदेशक प्रदीप कुमार, हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन के निदेशक सीएस राव,


गुरुग्राम पुलिस आयुक्त कला रामचंद्रन, रोहतक रेंज की पुलिस महानिरीक्षक ममता सिंह, क्राइम व यातायात पुलिस
महानिरीक्षक डा. राजश्री, एसटीएफ के पुलिस महानिरीक्षक सतीश बालन, रजनीश अहलावत

सीआरपीएफ के
कमांडिग आफिसर राजेश यादव, सीआरपीएफ समूह केंद्र के उपपुलिस महानिरीक्षक सुनील जून, संयुक्त आयुक्त
कुलविदर सिंह, कृष्ण मुरारी, राजेश दुग्गल वीरेंद्र लिए, आस्था मोदी, मनवीर, भूपेंद्र सिंह, धर्मवीर पूनिया के अलावा
सभी अधिकारी मौजूद रहे।

Government invites applications for National Startup Awards 2022 across 17 sectors and 7 special categories