गंगा के कटान से आबादी को बचाने के लिए सिंचाई विभाग द्वारा बनवाई जा रही है पत्थरों की ठोकर

निर्माण कार्य पूरी पारदर्शिता बरती जाए तथा मानक व गुणवत्ता के अनुसार ही कार्य किया जाए। तीन साल से गंगा द्वारा लगातार कटाव किए

गंगा के कटान से आबादी को बचाने के लिए सिंचाई विभाग द्वारा बनवाई जा रही है पत्थरों की ठोकर

पोषित कुमार(आज का मुद्दा)
अनूपशहर:अनूप शहर के मोहल्ला मदार गेट स्थित मल्लाह बस्ती तथा एसटीपी को गंगा के कटान से बचा के लिए ड्रेनेज खंड प्रथम मेरठ द्वारा साढे तीन करोड़ रुपए की लागत से बनाई जा रही पांच पत्थरों की ठोकर

कार्य का मंगलवार को सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता चरण सिंह ने अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया तथा कार्य में तेजी लाने तथा छोटे साइज के पत्थरों को ना लगाने के कड़े निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य पूरी पारदर्शिता बरती जाए तथा मानक व गुणवत्ता के अनुसार ही कार्य किया जाए। तीन साल से गंगा द्वारा लगातार कटाव किए जाने से कस्बे की मल्लाह बस्ती व एसटी प्लांट के खतरा पैदा हो गया था

तभी से कस्बे के दाएं किनारे पर स्थित आबादी को कटाव से बचाने के लिए ड्रेनेज खंड द्वारा कार्य योजना तैयार की थी। जिसे क्षेत्रीय विधायक संजय शर्मा व सांसद डॉ भोला सिंह के प्रयासों से शासन द्वारा मंजूरी मिल गई है। जिसके तहत दो ठोकरों की मरम्मत तथा एक नई ठोकर बनाई जा रही है तथा चार प्रकुपाइन पॉइंट बनाया जाना प्रस्तावित है।