बैकुंठ बिहारी मंदिर परिसर में श्रीराधा अष्टमी महोत्सव

वृन्दावन।पुष्पांजलि स्थित ठाकुर बैकुंठ बिहारी मंदिर परिसर में श्रीराधा अष्टमी महोत्सव पुष्पांजलि ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर वी.डी. अग्रवाल के सानिध्य में अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ मनाया गया।

बैकुंठ बिहारी मंदिर परिसर में  श्रीराधा अष्टमी महोत्सव

पुष्पांजलि स्थित ठाकुर बैकुंठ बिहारी मंदिर परिसर में धूमधाम से मनाया गया श्रीराधा अष्टमी महोत्सव

वृन्दावन।पुष्पांजलि स्थित ठाकुर बैकुंठ बिहारी मंदिर परिसर में श्रीराधा अष्टमी महोत्सव पुष्पांजलि ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर वी.डी. अग्रवाल के सानिध्य में अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ मनाया गया।जिसके अंतर्गत प्रातःकाल भव्य फूल बंगला सजाया गया।साथ ही ठाकुर विग्रहों को दिव्य पोशाक धारण कराई गई।इसके अलावा उन्हें छप्पन भोग निवेदित किए गए।सायं काल सरस भजन संध्या का आयोजन संपन्न हुआ।जिसमें प्रख्यात भजन गायक जतिन अग्रवाल (पुत्र स्वर्गीय विनोद अग्रवाल) के द्वारा श्रीराधा रानी की महिमा से ओतप्रोत भजनों का संगीत की मृदुल स्वर लहरियों के मध्य गायन किया गया।साथ ही जन्म से संबंधित बधाइयों का गायन किया गया।रात्रि 9 बजे शयन आरती की गई। तत्पश्चात विनय पचासा एवं शयन गीत आदि के आयोजन भी संपन्न हुए।महोत्सव का समापन प्रसाद वितरण व स्वरूचि भोज के साथ हुआ।


महोत्सव में पुष्पांजलि ग्रुप के मुख्य अधिशासी अधिकारी गौरव शर्मा ने माला पहनाकर भजन गायक जतिन अग्रवाल का स्वागत किया।साथ ही उन्होंने सभी को श्रीराधाष्टमी की बधाई देते हुए कहा कि कॉलोनी में निवास कर रहे वरिष्ठ नागरिकों की भावनाओं का सम्मान करते हुए आवासीय परिसर के अंदर इस मंदिर का निर्माण करवाया गया तथा ब्रज संस्कृति, ब्रज के परम्परागत मनाये जाने वाले सभी तीज-त्यौहारों का विधिवत भव्यता के साथ आयोजन किया जा रहा है।


इस अवसर पर श्रीमती पुष्पा अग्रवाल, छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व उप-संचालक (सूचना व जनसम्पर्क) टी.पी. त्रिपाठी, गौरव शर्मा, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, डॉ. राधाकांत शर्मा आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।