ग्रेटर नोएडा - उत्तर प्रदेश स्केटिंग चैम्पियनशिप का हुआ शुभारंभ
चैम्पियनशिप का उद्घाटन धर्मेंद्र सिंह राठौर सह सचिव रोलर स्केटिंग फैडरेसन आफ इंडिया द्वारा फीता काटकर किया गया

ग्रेटर नोएडा - उत्तर प्रदेश स्केटिंग चैम्पियनशिप का हुआ शुभारंभ
Gautam Buddh Nagar के ग्रेटर नोएडा में उत्तर प्रदेश स्केटिंग क्लब के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश स्केटिंग चैम्पियनशिप का शुभारंभ हुआ. प्रतियोगिता ११ से १४ नवंबर तक ग्रेनो स्पीड स्केटिंग क्लब मलकपुर ग्रेटर नोएडा में आयोजित की जायेगी. चैम्पियनशिप का उद्घाटन धर्मेंद्र सिंह राठौर सह सचिव रोलर स्केटिंग फैडरेसन आफ इंडिया द्वारा फीता काटकर किया गया.
इस दौरान उत्तर प्रदेश रोलर सपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी संदीप भटनागर, विजय गडरू एवं ग्रेनो क्लब के जितेंद्र सिंह, राजकुमार चौहान, नवनीत चौहान, मयंक तेवतिया, अजय वांचू एवं स्थानीय कोच देव कौशिक उपस्थित रहे.