ग्रेटर नोएडा में तेंदुआ

नोएडा, 06 जनवरी । जिले के बिसरख थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन अजनारा ली गार्डन सोसायटी में चार दिन पहले दिखाई दिए तेंदुए की खोज जारी है

ग्रेटर नोएडा में तेंदुआ

नोएडा, 06 जनवरी । जिले के बिसरख थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन अजनारा ली गार्डन
सोसायटी में चार दिन पहले दिखाई दिए तेंदुए की खोज जारी है और उसे पकड़ने के लिए ड्रोन कैमरे


तथा आधा दर्जन पिंजरे लगाने के साथ साथ हाइड्रोलिक क्रेन की मदद भी ली जा रही है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सेक्टर 16 की अजनारा ली गार्डन सोसायटी में मंगलवार को


दिखे तेंदुए के वहां अब तक होने के कोई सबूत तो नहीं मिले हैं लेकिन आगे की कार्यवाही पर आज
शाम तक फैसला लिया जाएगा।


गौतमबुद्ध नगर के संभागीय वन अधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने
के लिए आधा दर्जन पिंजरे और कैमरे लगाए गए हैं लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली। उन्होंने


बताया, ”हमने आज दमकल विभाग से एक हाइड्रोलिक क्रेन ली है, जिसकी मदद से निर्माणाधीन
इमारतों के ऊपरी तलों की जांच की जा रही है कि कहीं तेंदुआ ऊपर ना चला गया हो। हम आज


जांच जारी रखेंगे। अगर तेंदुए का कोई सुराग न मिला तो आगे की कार्यवाही पर शाम को निर्णय
लिया जाएगा।”


श्रीवास्तव ने बताया कि जिन चार-पांच निर्माणाधीन इमारतों में तेंदुए के छिपे होने की बात कही जा
रही है, उनके आसपास के क्षेत्रों की घेराबंदी करने का काम जारी है। उन्होंने बताया कि इन


निर्माणाधीन इमारतों के दोनों तरफ आवासीय इमारतें हैं, जिससे स्थिति और चुनौतीपूर्ण हो गई है।


उन्होंने कहा कि गौतमबुद्ध नगर वन विभाग की चार टीमों के अलावा, आगरा, मेरठ और
गाजियाबाद के विशेषज्ञ भी सोसायटी में मौजूद हैं।


तेंदुआ के पकड़े नहीं जाने से आसपास की सोसायटी में रहने वाले करीब डेढ़ हजार से ज्यादा परिवार
दहशत में हैं। कई सोसायटी में निवासियों ने सुबह शाम टहलना बंद कर दिया है। शाम ढलते ही


सन्नाटा छा जाता है। विभिन्न सोसायटी के अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन और बिल्डर प्रबंधन ने
सुरक्षा गार्डों को विशेष निगरानी रखने के लिए कहा है।


तेंदुआ देखे जाने के बाद से अजनारा ली गार्डन सोसायटी प्रबंधन ने परामर्श जारी कर लोगों से घरों
में रहने तथा बच्चों को अकेले बाहर न भेजने के लिए कहा है। पास की पंचशील ग्रीन्स 2, गुलशन

बेलिना, निराला एस्पायर, अजनारा होम्स सोसायटी प्रबंधन ने भी लोगों से सावधानी बरतने के लिए
कहा है।


गुलशन बेलिना सोसायटी के रोहित सिंह ने कहा ‘‘ हमारी सोसायटी के प्रबंधन ने तेंदुए से बचाव को
लेकर दिशा निर्देश जारी नहीं किए हैं।

यहां रह रहे 800 परिवार डरे हुए हैं। बच्चे और घर के अन्य
सदस्य बाहर नहीं निकल रहे हैं।’’


अजनारा ली गार्डन सोसायटी के मुकेश गुप्ता ने कहा कि तेंदुआ को तलाशने की सूचना के बाद


प्रबंधन ने निवासियों को घरों में ही रहने तथा दरवाजे बंद रखने के लिए कहा है। उनके अनुसार,
लोग काफी डरे हुए हैं।


पंचशील ग्रीन्स 2 सोसायटी के दीपांकर कुमार ने कहा ‘‘ जिस जगह पर तेंदुआ देखा गया है वहां से


हमारी सोसायटी की बाउंड्री सटी हुई है। हालांकि, प्रबंधन ने अभी कोई परामर्श जारी नहीं किया है।
लेकिन लोग डर के कारण सुबह टहलने के लिए भी नहीं निकल रहे हैं।’’