अवैध रुप से टेलीफोन एक्सचेंज चला रहे 2 गिरफ्तार
नोएडा, 06 जनवरी थाना फेस-1 पुलिस ने एक ऐसे फर्जी बीपीओ का भंडाफोड़ किया है जो अवैध रूप से टेलीफोन एक्सचेंज चला रहा था।
नोएडा, 06 जनवरी। थाना फेस-1 पुलिस ने एक ऐसे फर्जी बीपीओ का भंडाफोड़ किया है
जो अवैध रूप से टेलीफोन एक्सचेंज चला रहा था। पुलिस ने इस बीपीओ के डीजीएम ऑपरेशन व
आईटी हेड को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी वीरेशपाल गिरी ने बताया कि टाटा ग्रुप टेली सर्विस के नोडल अधिकारी राजीव रंजन ने
पुलिस को सूचना दी कि सेक्टर-1 में बीपीओ को उनके द्वारा दिए गए कनेक्शन का अवैध रूप से
टेलीफोन एक्सचेंज के रूप में प्रयोग किया जा रहा है। इससे राष्ट्रीय सुरक्षा को भी खतरा है। उन्होंने
बताया कि इस टेलिफोन एक्सचेंज में विदेशों से भारी संख्या में कॉल इंटरनेट के माध्यम से आती है
जिस वजह से भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को यह पता नहीं लग पाता कि कॉल कौन कर रहा है और
वह कहां से आ रही है।
सूचना के आधार पर तुरंत पुलिस टीम गठित कर सेक्टर 1 स्थित बीपीओ कन्वर्जेंस प्राइवेट लिमिटेड
पर छापा मारा गया। इस दौरान मौके पर ही ड्यूटी ऑफिसर द्वारा सर्वर को एक्सेस करके सिस्टम
लॉग की जानकारी ली गई। अवैध रूप से टेलीफोन एक्सचेंज चलाने के आरोप में बीपीओ के डीजीएम
ऑपरेशन कौशिक दास व आईटी हेड ज्ञान सिंह को गिरफ्तार किया गया। मौके से डेल कंपनी का
एक सर्वर, 3 पीआरआई कनेक्शन,1 क्राउन, एक पीआरआई केबल सहित अन्य सामान बरामद किया
गया। आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी व देश के खिलाफ षड्यंत्र रचने के आरोप में मुकदमा दर्ज
किया गया है।