गुम हुए व गिरे हुए 100 मोबाइल फोन बरामद
बिजनौर : पुलिस अधीक्षक बिजनौर द्वारा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में गुम हुए कहीं गिरे हुए मोबाइल फोन की बरामदगी करने हेतु प्रभारी सर्विलांस सेल उ0नि0 तेजपाल सिंह के नेतृत्व में एक मोबाइल रिकवरी टीम का गठन कर जल्द आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया
बिजनौर : पुलिस अधीक्षक बिजनौर द्वारा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में गुम हुए कहीं गिरे हुए मोबाइल फोन की बरामदगी करने हेतु
प्रभारी सर्विलांस सेल उ0नि0 तेजपाल सिंह के नेतृत्व में एक मोबाइल रिकवरी टीम का गठन कर जल्द
आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में डॉ० प्रवीन रंजन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के
निर्देशन में सर्विलांस सेल की मोबाइल रिकवरी टीम द्वारा कठिन परिश्रम करते हुए विभिन्न कंपनी के 100 कीमती मल्टीमीडिया
मोबाइल हैंडसेट कीमत करीब 17 लाख रुपये को बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई, बरामद किए गए मोबाइल
हैंडसेट को पुलिस अधीक्षक बिजनौर द्वारा पुलिस लाइन सभागार कक्ष में उनके स्वामियों के सुपुर्द किया गया।