चौकी प्रभारी ने एक्सीडेंट की शिकायत दर्ज नहीं की  तो पीड़ित ने सेक्टर 39 थाना प्रभारी को डाक द्वारा भेजा शिकायत पत्र, पुलिस की तानाशाही बर्करार

सेक्टर 44 की पुलिस चौकी में ही बंद करके रख ली है दिनांक तेईस दस 2021 को भी सेक्टर 44 नोएडा की पुलिस चौकी पर अपनी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए गया

चौकी प्रभारी ने एक्सीडेंट की शिकायत दर्ज नहीं की  तो पीड़ित ने सेक्टर 39 थाना प्रभारी को डाक द्वारा भेजा शिकायत पत्र, पुलिस की तानाशाही बर्करार

 *(एनसीआर संवाददाता, राजा)* 

नोएडा के थाना 39 क्षेत्र के सेक्टर 44 के चौकी प्रभारी पर पीड़ित उत्तम कुमार ने एक्सीडेंट की शिकायत ना दर्ज करने पर थाना प्रभारी को रिपोर्ट दर्ज करने के लिए डाक द्वारा भेजा शिकायत पत्र पीड़ित ने शिकायत पत्र में लिखा कि मेरी मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर नंबर up 16 8780 में पीछे से टक्कर मारकर एक्सीडेंट कर मुझे घायल करने वाली निशान कंपनी की गाड़ी नंबर dl 1cs 4362 के मालिक एवं गाड़ी चलाने वाली महिला ड्राइवर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई किए जाने के संबंध में उत्तम कुमार पुत्र गोपाल सिंह जेजे कॉलोनी सेक्टर 16 निवासी में कहा कि मैं अपनी मोटरसाइकिल से दिल्ली के ताज होटल से ऑर्डर लेकर सेक्टर 78 नोएडा में देने जा रहा था

जब मैं महामाया फ्लाईओवर गोल चक्कर के पास नियर सेक्टर 44 नोएडा की पुलिस चौकी के पास अपनी साइड में गाड़ी चला कर जा रहा था तब मेरी मोटरसाइकिल के पीछे से एक महिला ड्राइवर तेज रफ्तार से अपनी निशान कंपनी की नीले रंग की गाड़ी से आई और मेरी मोटरसाइकिल में समय लगभग 12:00 बजे दोपहर को पीछे से बड़ी जोर से टक्कर मारी जिससे मैं और मेरी मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई

मेरे दोनों पैरों में गंभीर चोट लगी घटनास्थल पर पुलिस की जिप्सी तथा सेक्टर 44 चौकी नोएडा के चौकी प्रभारी पहुंचे और मुझे तथा मेरी मोटरसाइकिल को सेक्टर 44 नोएडा की पुलिस चौकी में ले आए मैंने पुलिस को एक्सीडेंट करने वाली उक्त गाड़ी नंबर की जानकारी दी अपना मेडिकल परीक्षण कराने तथा और मेरे साथ हुई दुर्घटना की रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने का निवेदन किया तो पुलिस ने मेरी रिपोर्ट दर्ज नहीं की और मुझसे कहा कि तुम सेक्टर 30 नोएडा के सरकारी अस्पताल में जाकर पहले अपना इलाज करा लो बाद में रिपोर्ट दर्ज करेंगे

पुलिस के कहे अनुसार पीड़ित ने सेक्टर 30 नोएडा के सरकारी अस्पताल में अपना मेडिकल परीक्षण कराने के लिए गया सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों ने कहा कि जब तक तुम्हारी रिपोर्ट दर्ज नहीं होगी तब तक हम तुम्हारा मेडिकल परीक्षण नहीं करेंगे मैंने चौकी प्रभारी से पुना रिपोर्ट दर्ज कराई करने एवं अपना मेडिकल परीक्षण कराने के लिए कहा लेकिन पुलिस ने मेरी रिपोर्ट दर्ज नहीं की और ना ही मेरा मेडिकल परीक्षण कराया पुलिस ने गाड़ी नंबर की जांच कर एक्सीडेंट करने वाली उक्त गाड़ी के मालिक को पुलिस चौकी में बुला लिया और चौकी प्रभारी ने मुझ पर समझौता करने का दबाव बनाया पुलिस चौकी में गाड़ी मालिक ने भी मुझ पर समझौता करने का दबाव बनाया और कहा कि मैं तुम्हारी मोटरसाइकिल ठीक करा दूंगा और तुम्हारे इलाज का पूरा खर्चा दूंगा तथा जब तक तुम रेस्ट पर रहोगे तब तक कि तुम्हारी तनख्वाह भी दूंगा

जो तुम्हें प्रतिमाह नौकरी करने पर मिलती है मैंने विनायक अस्पताल में अपना मेडिकल परीक्षण कराया तो डॉक्टरों ने मेरे दाहिने पैर में फ्रैक्चर बताया तथा बाएं पैर में गुम चोट तथा सूजन बताइए मेरे दाहिने पैर में प्लास्टर किया गया है तथा एक महा बाद दूसरा प्लास्टर करने के लिए कहा है मेरा इलाज काफी दिनों तक चलेगा पुलिस चौकी प्रभारी ने गाड़ी मालिक से सांठगांठ करके एक्सीडेंट करने वाली गाड़ी को छोड़ दिया है और गाड़ी मालिक को भी छोड़ दिया है

परंतु मेरी मोटरसाइकिल को छोड़ने से इनकार कर दिया है मेरी मोटरसाइकिल सेक्टर 44 की पुलिस चौकी में ही बंद करके रख ली है दिनांक तेईस दस 2021 को भी सेक्टर 44 नोएडा की पुलिस चौकी पर अपनी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए गया तो चौकी में चौकी प्रभारी नहीं मिली मैंने कई घंटे उनका इंतजार किया लेकिन चौकी प्रभारी नहीं आए तो मैंने चौकी प्रभारी के मोबाइल नंबर पर फोन किया तो चौकी प्रभारी ने मेरा फोन नहीं उठाया और ना ही अभी तक मेरी शिकायत दर्ज की है आखिर नोएडा की पुलिस पीड़ित की शिकायत दर्ज क्यों नहीं करती