चुनावों को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित करवाने के लिए दिए दिशा निर्देश

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुशील सारवान ने लोकसभा आम चुनाव-2024 के आयोजन की तैयारियों को लेकर सभी सेक्टर आॅफिसर और नोडल आॅफिसर की बैठक ली

चुनावों को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित करवाने के लिए दिए दिशा निर्देश
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  सुशील सारवान ने लोकसभा आम चुनाव-2024 के आयोजन की तैयारियों को लेकर सभी सेक्टर आॅफिसर और नोडल आॅफिसर की बैठक ली और चुनावों को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित करवाने के लिए दिशा निर्देश दिए।
 
लघु सचिवालय के सभागार में  आयोजित इस बैठक में सेक्टर आॅफिसर और नोडल आॅफिसर को वीवीपैट, कंट्रोलिंग यूनिट और बैलेट यूनिट का लाईव डैमो दिया गया और ईवीएम की कार्यप्रणाली की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला पंचकूला की दो विधानसभाओं कालका-01 व पंचकूला-02 में कुल 418 मतदान केंद्र स्थापित किए गए है, जिसमें 215 कालका विधानसभा और 203 पंचकूला विधानसभा के शामिल है। उन्होंने कहा कि लोकसभा आम चुनाव-2024 की टैगलाईन ’’चुनाव का पर्व, देश का गर्व’’ है । इस टैग लाईन का अधिक से अधिक प्रचार- प्रसार किया जाये ताकि सभी मतदाता चुनाव के इस पर्व में शामिल होकर अपने मत का प्रयोग करे। 
     उन्होंने सभी सेक्टर आॅफिसर को निर्देश दिए कि वे अपने निर्धारित क्षेत्रों में स्थित पोलिंग स्टेशनों का दौरा कर मतदाताओं के लिए उपलब्ध सभी आवश्यक सुविधाओं का जायजा लें और यदि किसी भी पोलिंग स्टेशन में कोई भी कमी पाई जाती है तो उन्हें तुरंत अवगत करवाए। उन्होंने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए प्रत्येक पोलिंग सेंटर पर एक-एक व्हीलचेयर की व्यवस्था की जाएगी ताकि वे अपने मत का प्रयोग सुविधापूर्वक कर सके। इसके अलावा दिव्यांगजनों की सहायता के लिए वाॅल्टियरर्स भी उपलब्ध रहेंगे।
जिला चुनाव कार्यालय द्वारा ऐसे मतदाताओं की सूची तैयार की गई है। उन्होंने सेक्टर आॅफिसरों को अपने संबंधित क्षेत्रों में वलर्नेबल और क्रिटिकल पोलिंग स्टेशनों की पहचान करने के भी निर्देश दिए ताकि वहां अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जा सके। 
बैठक में नगराधीश मन्नत राणा ने पीपीटी के माध्यम से सभी सेक्टर आॅफिसर को चुनाव से पहले और चुनाव वाले दिन उनकी कार्य और जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने अधिकारियों को चुनाव प्रबंधन, कानून एवं व्यवस्था, माॅडल कोड आॅफ कंडेक्ट, चुनाव व्यय की निगरानी, चुनाव प्रक्रिया, ईवीएम-वीवीपैट की कार्यप्रणाली, स्वीप सहित चुनाव के अन्य आवश्यक पहलुओं के बारे में बताया। 
इस अवसर पर एएसपी मनप्रीत, एसडीएम पंचकूला गौरव चौहान, एसडीएम कालका लक्षित सरीन, आरटीए हैरतजीत कौर, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त सिमरनजीत कौर, सीईओ जिला परिषद गगनदीप सिंह, नगराधीश मन्नत राणा, बीडीपीओ राजन सिंगला, डीआईओ सतपाल शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, एलडीएम सुरेंद्र शर्मा, जिला बागवानी अधिकारी डाॅ कुलदीप सिंह, नगर निगम के कार्यकारी अभियंता प्रमोद कुमार, एचएसवीपी के कार्यकारी अभियंता एनके पायल, विकास एवं
पंचायत विभाग के कार्यकारी अभियंता विकास राणा, जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी सुधीर मोहन, खाद्य एवं औषधि प्रशासन के जिला नियंत्रण अधिकारी प्रवीन कुमार, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता आशीष चौहान, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अनुराग गोयल, जिला चुनाव कार्यालय से नायब तहसीलदार अजय राठी और कानूनगो कुलदीप सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।