नोएडा के 31 रेस्तरां और होटलों को प्राधिकरण ने भेजा नोटिस

नोएडा।नोएडा प्राधिकरण ने शहर के 31 रेस्तरां और होटलों को नोटिस भेजा है।इसमें कई नामचीन होटल भी है।

नोएडा के 31 रेस्तरां और होटलों को प्राधिकरण ने भेजा नोटिस

नोएडा।नोएडा प्राधिकरण ने शहर के 31 रेस्तरां और होटलों को  नोटिस भेजा है।इसमें कई नामचीन होटल भी है।आरोप है कि विभिन्न रेस्तरां, होटल व वाणिज्यिक संस्थान अपने किचन का चिकनाईयुक्त वेस्ट पानी बिना शोधित किये सीधे सीवर लाईन या नाले में बहा रहे हैं।इसके वजह से सीवर लाईन तथा ड्रेन जाम हो रहा है।

ऐसे सभी रेस्तरां और होटलों पर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डा. लोकेश एम के आदेश पर शिकंजा कसना शुरु हो गया है।इस समस्या से निपटने के लिए नोएडा सीईओ के आदेश पर 31 रेस्तरां और होटलों को नोटिस भेजा गया है। नोटिस में 15 दिन में सभी संस्थानों को एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (ईटीपी) एवं ग्रीज़ ट्रैप स्थापित करने का निर्देश दिया गया है।

सभी संस्थानों को निर्देशित किया गया है कि चिकनाई युक्त वेस्ट पानी सीधे सीवर अथवा नाली में नहीं बहाया जाये, बल्कि उस पानी को ईटीपी एवं ग्रीज़ ट्रैप के माध्यम से शोधित करने के उपरान्त ही सीवर लाईन में डाला जाए। प्राधिकरण ने 15 दिन में निर्देशों का पालन नहीं करने वालों पर जुर्माना लगाए जाने की बात कही है।