भाजपा जिला कार्यालय पर आगामी कार्यक्रमों को लेकर बैठक की

14 अप्रैल को जिला कार्यालय गंगानगर पर एक संगोष्ठी का कार्यक्रम होगा।

भाजपा जिला कार्यालय पर आगामी कार्यक्रमों को लेकर बैठक की

पवनेश(सोनू कौशिक )आज का मुद्दा

बुलंदशहर
आज दिनांक 29 मार्च 2022 को भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय गंगानगर पर जिला अध्यक्ष अनिल सिसोदिया एवं जिला प्रभारी सुनीता दयाल ने आगामी कार्यक्रमों की एक बैठक की।

जिला प्रभारी सुनीता दयाल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि 6 अप्रैल 2022 को भारतीय जनता पार्टी अपना *स्थापना दिवस* मंडल स्तर तक मनाएगी एवं 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का जन्मदिन *समरसता दिवस* के रूप में भारतीय जनता पार्टी मनाएगी।


जिला अध्यक्ष अनिल सिसोदिया ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि 6 अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी की स्थापना हुई। इसी उपलक्ष में 6 अप्रैल 2022 को भाजपा अपना *स्थापना दिवस* मनाएगी जिसमें प्रत्येक मंडल पर एक *शोभायात्रा* निकाली जाएगी एवं 10:00 बजे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे उसे जगह-जगह पर एलईडी लगाकर देखा जाएगा।

6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती भारतीय जनता पार्टी समरसता दिवस के रूप में मनाएगी। इस अवसर पर ब्लड डोनेशन कैंप, फल वितरण, हेल्थ चेकअप कैंप, खेल प्रतियोगिता, नगर में स्वच्छता अभियान,अंबेडकर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं स्वच्छता जैसे कार्यक्रम होंगे।

14 अप्रैल को जिला कार्यालय गंगानगर पर एक संगोष्ठी का कार्यक्रम होगा।


इस बैठक में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री अजय त्यागी, संजय गुर्जर, संतोष बाल्मीकि, नागेंद्र प्रधान,संजय माहेश्वरी, विकास चौहान, डॉक्टर संजीव अग्रवाल, शरद त्रिवेदी, ईक्षित शर्मा, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा शशि शर्मा, अरविंद दीक्षित, कमल मकवाना, अजय सागर, अनिल गोयल, के पी सिंह आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।