डग्गामार बस के परिचालक ने तीन युवकों पर लगाया पैसे छिनने का आरोप

डग्गामार बसों में बढ़ रही लोगों की गुंडागर्दी हालांकि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में की सफलता हासिल जबकि पकड़े गए

डग्गामार बस के परिचालक ने तीन युवकों पर लगाया पैसे छिनने का आरोप

रीशू कुमार आज का मुद्दा*

शिकारपुर : उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर नगर से विभिन्न स्थानों से संचालित हो रहे डग्गामार वाहनों में लगातार लूटपाट करने एवं पैसे छिनने का प्रकरण लगातार आ रहा सामने ऐसा ही एक मामला शिकारपुर तहसील से भी आया सामने जहां बस संख्या यूपी 13 सी.टी. 1071 के परिचालक ने शिकारपुर थाने में तीन व्यक्तियों पर पैसे छिनने का लगाया आरोप।

हालांकि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में की सफलता हासिल जबकि पकड़े गए

अभियुक्त के दो अन्य साथी पुलिस को आता देख मौके से हुए फरार डग्गामार वाहनों में इस प्रकार के हादसे लगातार आ रहे है

सामने उसके बाबजूद भी पुलिस एवं प्रशासन डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई करने में पूरी तरह हो रहा नाकाम साबित देखना यह होगा की क्या इस प्रकरण के बाद कुम्भकरण की नींद से जागे गा प्रशासन या इसी प्रकार बसों में बढ़ती रहेगी हादसों की संख्या सोचने का विषय ।