डॉ.सुशीला सालगिया गांधी स्मृति पुरस्कार से पुरस्कृत
डॉ.सुशीला सालगिया गांधी स्मृति पुरस्कार से पुरस्कृत
डॉ.सुशीला सालगिया गांधी स्मृति पुरस्कार से पुरस्कृत
रतलाम । शीतल धाम रतलाम में भगवान आदिनाथ जिनबिम्ब तथा 72 जिनालय पंचकल्याणक प्रतिष्ठा एवं महामस्तकाभिषेक महोत्सव के अवसर पर क्लॉथ मार्केट कन्या विद्यालय की पूर्व प्राचार्या डॉ.सुशीला सालगिया को उनकी बृहद् साहित्य सेवा के लिए बागड़ गौरव स्व.श्री सोहनलाल गांधी स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस पुरस्कार के प्रायोजक हसमुख जैन गांधी इन्दौर हैं। डॉ.सालगिया को शॉल, श्रीफल, माला, प्रशस्ति पत्र के साथ ही पुरस्कार राशि का चैक प्रदान किया गया। इस समारोह में देश भर के प्रमुख पत्रकार उपस्थित थे। शीतल तीर्थ की अधिष्ठात्री डॉ.सविता जैन ने डॉ.सुशीला सालगिया के सम्मान को उनकी पाँच दशकों की साहित्य सेवा का सम्मान बताते हुए नारी जगत का गौरव बताया।
अनुपमा राजेन्द्र जैन सनावत ने बताया कि गत रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में दैनिक आचरण सागर के संपादक निधि-सुनील जैन (पूर्व विधायक), जैन संदेश के संपादक एड.अनूपचंद जैन फिरोजाबाद, श्री पंकज सेठ कुशलगढ़, शीतलतीर्थ पंचकल्याणक समिति अध्यक्ष श्री कमल ठोलिया चौन्नई, संयोजक श्री नरेन्द्र रारा गोहाटी उपस्थित थे। डॉ.सालगिया का परिचय श्री सुरेन्द्र प्रकाश जैन जयपुर ने दिया, प्रशस्ति वाचन श्री महेन्द्र बैराठी जयपुर ने किया। संचालन राजेन्द्र जैन महावीर ने किया। डॉ.सालगिया के सम्मानित होने पर महावीर ट्रस्ट म.प्र. के अध्यक्ष श्री अमित कासलीवाल, महामंत्री श्री बाहुबली पाण्ड्या, पूर्व संपादक श्री जयसेन जैन, उषा पाटनी, रेखा पतंग्या, साधना मादावत इन्दौर, विक्रम हवाल्दार रतलाम, स्नेही एवं परिजनों आदि ने बधाई व शुभकामनाएँ दीं।