जेपी विद्या मंदिर चिट्टा में धूमधाम से मनाया गया बाल-दिवस
कार्यक्रम में अंतर कक्षाओं के विजयी छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्रों का वितरण कर प्रोत्साहित किया गया। विद्यालय के अध्यापक-अध्यापिकाओं ने विभिन्न विधाओं के कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपने स्नेह को प्रदर्षित कियाकार्यक्रम में अंतर कक्षाओं के विजयी छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्रों का वितरण कर प्रोत्साहित किया गया। विद्यालय के अध्यापक-अध्यापिकाओं ने विभिन्न विधाओं के कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपने स्नेह को प्रदर्षित किया
शरद कौशिक आज का मुद्दा:
बाल-दिवस के अवसर पर बुलन्दशहर जिले में स्थित जेपी विद्या मंदिर में अनेक प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अंतर कक्षाओं के विजयी छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्रों का वितरण कर प्रोत्साहित किया गया। विद्यालय के अध्यापक-अध्यापिकाओं ने विभिन्न विधाओं के कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपने स्नेह को प्रदर्षित किया। जिसे देखकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर सविता सिंह, मुकुल शर्मा, डिगेन्द्र कुमार शर्मा, श्याम किरन, महेश तथा सचिन सक्सेना आदि अध्यापक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में संस्था के प्रधानाचार्य श्री ओम प्रकाश शर्मा जी द्वारा सभी बच्चों को देश के प्रथम प्रधानमंत्री श्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी के जीवन चरित का ज्ञान कराया गया तथा उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविश्य की कामना के साथ कार्यक्रम का समापन किया।