04 दिसम्बर को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील सरधना में होगा सम्पूर्ण समाधान दिवस
पीएम कुसुम-सी योजनान्तर्गत कृषि विद्युत फीडर होंगे सौर ऊर्जा से विद्युतीकृत-सीडीओ
मेरठ (सू0वि0) 03.12.2021
जिलाधिकारी कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार दिनांक 04 दिसम्बर 2021 (दिन शनिवार) को तहसील सरधना मंे सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी मेरठ के0 बालाजी की अध्यक्षता में किया जायेगा। इस अवसर पर आमजन की समस्याओं का निराकरण सुनिष्चित किया जायेगा।
पीएम कुसुम-सी योजनान्तर्गत कृषि विद्युत फीडर होंगे सौर ऊर्जा से विद्युतीकृत-सीडीओ
मेरठ (सू0वि0) 03.12.2021
मुख्य विकास अधिकारी एस0 चैधरी ने बताया कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पीएम कुसुम-सी योजना के अंतर्गत कृषि विद्युत फीडरो को सौर ऊर्जा से विद्युतीकृत किये जाने हेतु दिशा-निर्देश जारीे किये गये है। उन्होने बताया कि जनपद मेरठ के 32 पृथक कृषि विद्युत सब स्टेशनो के संयोजित फीडरो को सौर ऊर्जा द्वारा विद्युतीकृत किया जाना है जिसके प्रथम चरण मे सब स्टेशनो के निकटतम कृषको व भूस्वामियों से भूमि को 25 वर्ष की लीज अथवा विक्रय के आधार पर लिया जाना प्रस्तावित है। जिस हेतु भारत सरकार की नामित संस्था, सोलर इनर्जी कारपोरेशन आफ इंडिया (सेकी) को उनकी वेबसाईट http;//www.seci.co.in
उन्होने बताया कि सब स्टेशन से 05 किमी से कम परिधि में आने वाली भूमि को वरीयता प्रदान की जायेगी। भूमि का क्षेत्रफल न्यूनतम 04 एकड होना अनिवार्य है। यदि किसी एक कृषक/भूमि स्वामी की भूमि कम है तो एक से अधिक लोग मिलकर अपना प्रस्ताव दे सकते है। सब स्टेशनो की सूची सेकी की वेबसाईट पर उपलब्ध है। उन्होने अपील की है कि इच्छुक कृषक अधिक से अधिक संख्या में अपने प्रस्ताव/बिड मेल के माध्यम से भेजे। अधिक जानकारी हेतु परियोजना अधिकारी यूपीनेडा मेरठ के मोबाइल नंबर-9415609062 पर संपर्क कर सकते है।