थाना सेक्टर 39 नोएडा पुलिस द्वारा 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 02 अवैध चाकू बरामद

थाना सेक्टर 39 नोएडा पुलिस द्वारा दिनाँक 09.11.2021 को सेक्टर 94 गोल चक्कर के पास  से अभियुक्त 1.आमिर खान पुत्र

*थाना सेक्टर 39 नोएडा पुलिस द्वारा 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 02 अवैध चाकू बरामद ।

थाना सेक्टर 39 नोएडा पुलिस द्वारा दिनाँक 09.11.2021 को सेक्टर 94 गोल चक्कर के पास  से अभियुक्त 1.आमिर खान पुत्र मौहम्मद हुसैन निवासी सनम विहार थाना शाहीनबाग दिल्ली 2. तालिम पुत्र तकदीर निवासी सनम विहार थाना शाहीनबाग दिल्ली को गिफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 02 अवैध चाकू बरामद किये गये है।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण*
1-.आमिर खान पुत्र मौहम्मद हुसैन निवासी सनम विहार थाना शाहीनबाग दिल्ली 
2.तालिम पुत्र तकदीर निवासी सनम विहार थाना शाहीनबाग दिल्ली 

*अभियोग का विवरण*
1.मु0अ0स0 869/21 धारा 4/25 आर्म्स अधिनियम थाना सैक्टर 39 नोएडा बनाम आमिर व तालिम

*बरामदगी-*
1 -02 अवैध चाकू बरामद

*मीडिया सेल*
*पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर*