दशहरे पर इलाहबाँस गांव में लगाया गया पावन भंडारा
नोएडा। सेक्टर 86 इलाहाबास गांव में बुधवार को दशहरा पर पावन भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 800 लोगो ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।इसका आयोजन इलाहबाँस निवासी नावली पीलवान ने किया उन्होंने कहा कि हम हमेशा ही गरीब व जरूरत मन्द लोगों के लिए इस तरह का कार्य करते रहते है।
नोएडा। सेक्टर 86 इलाहाबास गांव में बुधवार को दशहरा पर पावन भंडारे का आयोजन किया गया।
इसमें लगभग 800 लोगो ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
सका आयोजन इलाहबाँस निवासी नावली पीलवान ने किया उन्होंने कहा कि हम हमेशा ही
गरीब व जरूरत मन्द लोगों के लिए इस तरह का कार्य करते रहते है।
इस मौके पर जगती ,कन्हैया, राजपाल ,मदन पंडित ,सत्य प्रकाश, लीलू बैरागी, प्रदीप बैरागी ,गौरव बैरागी सहित समस्त ग्रामीण मौजूद रहे