दिल्ली एनसीआर में सीएनजी की बढ़ी कीमत
नई दिल्ली, 06 अप्रैल । राजधानी दिल्ली और इसके निकटवर्ती इलाके के लोगों को आज महंगाई का दोहरा झटका लगा है।

नई दिल्ली, 06 अप्रैल राजधानी दिल्ली और इसके निकटवर्ती इलाके के लोगों को आज महंगाई का
दोहरा झटका लगा है।
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने आज सीएनजी की कीमत में भी बढ़ोतरी कर दी।
दिल्ली में सीएनजी की कीमत में 2.50 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की गई है।
आज की बढ़ोतरी को मिलाकर इस
महीने अभी तक सीएनजी की कीमत में तीन बार बढ़ोतरी की जा चुकी है।
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की वेबसाइट के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में सीएनजी की कीमत 66.61
रुपये हो गयी है। वहीं, नोएडा,
ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी का भाव 69.18 रुपये प्रति किलोग्राम हो
गया है, जबकि गुरुग्राम में यह 74.94 रुपये प्रति किलोग्राम पर उपलब्ध होगी।
इसी तरह मुजफ्फरनगर, मेरठ और
शामली में सीएनजी की नई कीमत 73.86 रुपये प्रति किलो,
रेवाड़ी में 77.07 रुपये प्रति किलो, कानपुर, हमीरपुर
और फतेहपुर में 78.40 रुपये प्रति किलो तथा अजमेर, पाली और राजसमंद में नई कीमत 76.89 रुपये प्रति किलो
हो गई है।