धनतेरस पर गुलजार रहे बाजार

सीतापुर। जिले में धनतेरस पर बाजार पूरे दिन गुलजार रहे। दुकानों पर लोगों की भीड़ नजर आई। लोग बर्तनों के साथ कई सामानों की खरीदारी में जुटे रहे। इससे दुकानदारों के चेहरे पर रौनक छाई रही।

धनतेरस पर गुलजार रहे बाजार

सीतापुर। जिले में धनतेरस पर बाजार पूरे दिन गुलजार रहे। दुकानों पर लोगों की भीड़ नजर आई। लोग बर्तनों के साथ कई सामानों की खरीदारी में जुटे रहे। इससे दुकानदारों के चेहरे पर रौनक छाई रही। दिवाली पर्व से दो दिन पहले मनाए जाने वाले धनतेरस के इस पर्व पर खरीदारी को शुभ माना जाता है। खासकर बर्तनों व गहने के अलावा नई गाड़ियां और इलेक्ट्रानिक उपकरणों की बिक्री खूब हुई।बाजारों में लोगों की भीड़ को देखते हुए पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई थी।शहर के दुकानदारों ने अपनी दुकानों को विशेष रूप से सजाया हुआ था। ये दुकानें खरीदारों को अपनी ओर आकर्षित कर रही थीं। 


   अधिकतर महिलाएं पूजा सामग्री दीपक, रूई,और प्रसाद के लिए लड्डू खरीदतीं दिखाई दीं। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने अपने घरों को सजाने की सामग्री की जमकर खरीदारी की।हालांकि, सामान महंगे होने के बावजूद लोगों ने स्वदेशी सामानों की खरीदारी की। इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदार श्रीकृष्ण गुप्ता भोलू तिवारी रमेश गुप्ता ने बताया कि मंहगाई के बावजूद पिछले दो वर्षों की तुलना में इस बार दिवाली पर अधिक खरीदारी हो रही है।


     पर्व को लेकर कूपन और उपहार आदि की व्यवस्था भी की गई है।इसके अलावा गुडडु रस्तोगी, विनोद मिश्र बब्बु रस्तोगी आदि सोना चांदी विक्रेता ने बताया कि धनतेरस पर्व पर लोगों ने जमकर चांदी के सिक्के, चांदी की लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां आदि खरीदीं।


   इसके अलावा जिले की नगर पंचायत हरगांव में भी दीपावली का त्योहार धनतेरस यानी माता लक्ष्मी के आशीर्वाद का दिन पर सभी जगह बर्तनों ज्वेलर्स ऑटोमोबाइल फर्नीचर की दुकानें सज गई प्रातः से ही क्षेत्रीय जनों की भीड़ अपनी आवश्यकता अनुसार कुछ ना कुछ खरीदने के लिए बाजार में उम्र पड़ी। सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए स्थानीय पुलिस बल मुस्तैदी के साथ तैनात से दिखे। सभी जगहों पर दुकानदारों एवं आम जनमानस की सुरक्षा का पूर्ण दायित्व थाना हरगांव के प्रभारी निरीक्षक अनूप शुक्ल ने संभालते हुए

वर्दी एवं गैर वर्दी में सिपाहियों व महिला आरक्षियों को तैनात कर स्वयं चप्पे चप्पे पर नजर बनाए हुए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से संपूर्ण थाना क्षेत्र को कस्बा सहित पांच हल्कों में विभाजित किया गया है।