पहली बरसात नें ही खोली केजरीवाल माडल की पोल : डॉ.नरेंद्र नाथ
नई दिल्ली, 03 जुलाई ( पहली बारिश में दिल्ली में जगह जगह जल भराव अनेक स्थानों पर हुआ, दिल्ली बेहाल तथा जनता जनता परेशान दिखी जगह-जगह पर ट्रैफिक जाम रहा और केजरीवाल सरकार का दिल्ली मॉडल फेल होता दिखा।
नई दिल्ली, 03 जुलाई )। पहली बारिश में दिल्ली में जगह जगह जल भराव अनेक स्थानों पर हुआ,
दिल्ली बेहाल तथा जनता जनता परेशान दिखी जगह-जगह पर ट्रैफिक जाम रहा और केजरीवाल सरकार का दिल्ली
मॉडल फेल होता दिखा। यह कहना है दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री डॉ.नरेंद्र नाथ का। डॉ.नरेंद्र कहते हैं क्या यही है
केजरीवाल सरकार का झूठा दिल्ली मॉडल। डॉ.नरेंद्र नाथ कहते हैं मॉनसून की पहली बारिश ने पी.डब्लू.डी. विभाग
तथा बाढ़ एवं सिंचाई विभाग द्वारा सडकों पर मॉनसून के दौरान जल भराव ना होने देने के दावों की पोल खोल
दी। मॉनसून की पहली बारिश के दौरान ही पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार, झील, गाँधी नगर, .जी.टी. रोड झिलमिल
अंडर पास. शाहदरा पुल के नीचे उत्तर पूर्व दिल्ली के भजन पुरा, लोनी रोड, मंडोली रोड, वजीराबाद रोड आदि स्थानों
पर कई घंटों तक जल भराव हुआ।
जिसके कारण गली मुहल्ले के अंदर भी पानी भर गया डॉ. नालों की सफाई
तथा पम्प हाउस के नाम पर करोड़ों रुपये का भ्रस्टाचार हुआ है। इसकी जांच होनी चाहिए।