पुलवामा आतंकी हमले की बरसी पर शहीदों को नमन
वेलेंटाइन डे पर मनाया काला दिवस, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

मीरजापुर, 14 फरवरी जब गुलाब देकर लोग अपने प्यार का इजहार कर रहे थे, तब चुपके से अपनी
जान देकर भारतीय सैनिक देश का कर्ज अदा कर गए।
14 फरवरी 2019 वह दिन था, जब आतंकी हमले से देश का सीना छलनी हुआ था।
तभी से वेलेंटाइन डे को काला
दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। वेलेंटाइन डे पर सोमवार को शहीदों की शहादत को याद कर लोगों की आखें
नम हो गई और हर किसी ने शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि दी।
यूं तो दुनिया भर में 14 फरवरी के दिन वेलेंटाइन डे यानि प्रेम दिवस के रूप में मनाया जाता है, लेकिन भारत के
इतिहास में 14 फरवरी का दिन पुलवामा हमले में शहीद जवानों को समर्पित है।
दरअसल 14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी संगठन ने विस्फोटक से लदे वाहन से
भारतीय सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी थी।
इस टक्कर के बाद भयंकर धमाका हुआ और बस
सवार 40 सैनिक शहीद हो गए थे।
पुलवामा की तस्वीरें जब सामने आई थी तो पूरा देश दहल गया था और
आतंकियों की इस कायराना हरकत से रो पड़ा था।
पुलवामा आतंकी हमले को तीन साल हो चुके हैं, लेकिन इसके
जख्म और दर्द अभी भी हरे हैं। शहादत के किस्से, इंकलाब की कहानी को देश बरसों तक याद रखेगा।